Bokaro: बोकारो में विस्थापित नौजवान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विस्थापित आत्मदाह करने आए. हालांकि विस्थापितों को जिला प्रशासन ने समझा-बुझाकर वापस भेज दिया. मौके पर मजिस्ट्रेट सहित सिटी थाना पुलिस भी मौजूद थी. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी, एम्बुलेंस और वाटर कैनन की भी व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की गई थी.
इसे भी पढ़ें- सरकार की नीतियों का विरोध करना आखिर देशद्रोह क्यों?
आवंटन या बंदरबांट की स्थिति ?
आपको बता दें कि बोकारो के विशेष भू-अर्जन कार्यालय कैंपों में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आत्मदाह करने के लिए भारी संख्या में विस्थापित युवक और महिलाएं पहुंचीं. जहां पहले से ही सिटी थाना पुलिस और पुलिस के जवान मौजूद थे. साथ ही मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी. विस्थापितों का कहना है की भू-अर्जन कार्यालय में विस्थापितों को जमीन आवंटन करने के नाम पर जमीन की बंदरबांट की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- अब BOB की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं विजया और देना बैंक के ग्राहक
विस्थापित क्यों हुए आक्रोशित ?
ऐसे लोगों को जमीन आवंटित की जा रही है जो कि विस्थापित नहीं हैं. जिसको लेकर विस्थापितों के बीच आक्रोश है अतः इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए अन्यथा आनेवाले समय में विस्थापित आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और सड़क पर उतरने का भी काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़: पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक से करोड़ों की मशीनें हुई चोरी, प्राथमिकी दर्ज
अपनी मांगों को लेकर पत्र सौंपा
इस दौरान भू-अर्जन कार्यालय में भू-अर्जन पदाधिकारी नहीं रहने के कारण मांग पत्र कार्यालय के पदाधिकारियों को सौंपा गया और आंदोलन को समाप्त किया गया. हालांकि इस आंदोलन में मौजूद मजिस्ट्रेट कुछ भी कहने से बचते रहे.
इसे भी पढ़ें- रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मनमानी : ई बोर्डिंग और वेब चेक इन के नाम पर वसूल रहे 100 से 200 रुपये