Search

माटी कला बोर्ड का जल्द होगा पुर्नगठन- मंत्री मिथलेश ठाकुर

Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 12 वें दिन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखण्ड में माटी कला बोर्ड का पुर्नगठन जल्द और एक नियत समय पर हो जाएगा. बजट में माटी कला के उत्थान के लिए राशि का प्रावधान किया गया है. कुम्हारों को सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जा रही है. भाजपा विधायक अनंत ओझा के पूछे सवाल पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने यह बात दिया हैं. इसे भी पढ़ें - सदन">https://lagatar.in/the-matter-of-lathi-charge-on-the-nutrition-sakhi-raised-in-the-house-neera-yadav-said-a-lot-of-injustice-happened/">सदन

में उठा पोषण सखी पर लाठीचार्ज का मामला, नीरा यादव ने कहा- बहुत अन्याय हुआ

माटी कला बोर्ड का कार्यकाल मई 2020 में समाप्त हो गयी है

अनंत ओझा ने मंगलवार को सदन में सरकार से पूछा है कि माटी कला बोर्ड का कार्यकाल मई 2020 में समाप्त हो गयी है. आज तक इस बोर्ड के पुनर्गठन का दिशा में वर्तमान सरकार द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है. इस कारण यहां के कुम्हारों के दैनिक समान के निर्माण, रोजगार और अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुई है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-bjp-mla-amar-bauri-sitting-on-dharna-demanding-hanging-of-petrwar-rape-accused/">झारखंड

विधानसभा : पेटरवार दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे भाजपा विधायक अमर बाउरी

बोर्ड को हर तरह की सुविधा दी जा रही है

मिथलेश ठाकुर ने कहा कि बोर्ड को हर तरह की सुविधा दी जा रही है. विधायक अनंत ओझा के पूछे सवाल के पीछे की इच्छा कुम्हारों का उत्थान करना नहीं बल्कि बोर्ड का गठन करना है. इसे भी पढ़ें -चतरा">https://lagatar.in/chatra-girl-student-dies-under-suspicious-circumstances-in-kasturba-gandhi-residential-school/">चतरा

: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp