Search

जल्द निकलेगा बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट, ऐसे देख सकते हैं परिणाम

Patna : बिहार">https://en.wikipedia.org/wiki/Bihar">बिहार

में मैट्रिक 2021 का रिजल्ट जल्द निकलेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति- BSEB ने रिजल्ट को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है और प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रिजल्ट अगले तीन-चार दिनों में जारी हो सकता है. टॉपर्स के लिए वेरिफिकेशन शुरू हो रहे हैं. इसके लिए बोर्ड ने पहले ही एक्सपर्ट टीम का गठन कर चुका है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://english.lagatar.in/179-posts-of-additional-collector-vacant-in-jharkhand-impact-on-government-work/44742/">झारखंड

में अपर समाहर्ता के 179 पद खाली, सरकारी कामकाज पर पड़ रहा असर

परीक्षा के पासिंग मानक में बदलाव के बारे नहीं दी गई है जानकारी

हालांकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा के पासिंग मानक में बदलाव के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. अर्थात पिछले वर्ष के मानक को ही आधार बनाया जाना है. इस स्थिति में सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थी सफल घोषित होंगे. प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों के लिए ही यह मानक है.

मैट्रिक का रिजल्ट ऐसे देख सकते हैं 

परिणाम ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. इसलिए biharboardonline.bihar.gov.in">http://results.biharboardonline.com/">biharboardonline.bihar.gov.in

के साथ-साथ onlinebseb.in">http://results.biharboardonline.com/">onlinebseb.in

और biharboardonline.com">http://biharboardonline.com/">biharboardonline.com

पर जाकर संबंधित लिंक को खाेलकर रोल कोड और रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम आप जान सकते हैं. यदि किसी कारण से अपेक्षा से कम अंक आते हैं तो स्क्रूटनी की मदद ली जा सकती है. यदि एक या दो विषय में असफल हो जाते हैं तो कंपार्टमेंट परीक्षा एक बेहतर विकल्प हो सकता है. https://english.lagatar.in/madhupur-byelection-coordination-committee-formed-in-meeting-work-done/44703/

  https://english.lagatar.in/bokaro-the-man-hanged-and-killed-the-person-was-under-stress-due-to-financial-constraints/44741/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp