Ranchi: कोरोना महामारी का सबसे ज्याकदा फर्क शिक्षा के स्तोर पर ही पड़ा है. कोरोना के कारण कई परीक्षाएं लेट से शुरू की गयी तो कई परीक्षाओं को ही स्थfगित करना पड़ा था. लंबे इतजार के बाद बुधवार से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक, इंटर का संपूरक परीक्षा और मदरसा मध्यमा बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जायेंगी. ये परीक्षाएं राज्य के कई केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. परीक्षा को लेकर जैक की ओर सभी आवश्य्क निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
परीक्षा केंद्रों की बढ़ायी गयी संख्या
राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं आयोजित होनी है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ऑफलाइन तरीके से सभी परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. रांची, गिरिडीह, हजारीबाग जैसे जिलों में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ायी गयी है, मालूम हो किे जैक ने पहले ही स्पकष्टर कर दिया था कि वोकेशनल कोर्स की परीक्षा दुर्गा पूजा के बाद आयोजित की जाएगी.
दो सिटिंग में होगी परीक्षा
रांची के एक परीक्षा केंद्र पर 287 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट और वोकेशनल कोर्सेज की परीक्षा देंगे. परीक्षाएं दो सेटिंग में आयोजित होगी. पहली सिटिंग सुबह 9:45 से 01 बजे तक होगी. वहीं दूसरी सिटिंग की परीक्षा 2:00 से 5:15 तक आयोजित होगी. मदरसा में आठवीं बोर्ड से लेकर 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित है.