Ranchi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खूंटी में आयोजित महिला सम्मेलन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सीधा संवाद किया. उन्होंने झारखंड की स्थिति पर दुख भी जताया और खुशी भी. कहा कि 22 साल में जितना विकसित होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ. लेकिन खुशी इस बात की है कि राज्य में 22 सालों में आदिवासी मुख्यमंत्री रहे, सिर्फ एक बार गैर आदिवासी सीएम बने.
महिला स्वयं सहायता सम्मलेन को संबोधित करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने कुछ मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि राज्य के आदिवासियों के जीवन-मरण की कुछ मांगें हैं, जिन्हें वे केंद्र से स्वीकृति दिलाएं, तभी आदिवासियों का वजूद बचेगा. कहा कि झारखंड ने सरना धर्म कोड पास कर केंद्र को भेजा है. उसे पारित कराएं.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से रिक्त हुई डुमरी सीट फतह के लिए झामुमो मधुपुर वाला दांव चलेगा. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी उनकी उत्तराधिकारी होंगी. झामुमो डुमरी से उन्हें विधानसभा उपचुनाव में उतार सकता है. इस बात पर सहमति पिछले दिनों जगरनाथ महतो की पत्नी, पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू और सीएम हेमंत सोरेन की हुई मुलाकात में बनी है.
गुरुवार की शाम हजारीबाग में मौसम ने करवट ली. तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. आंधी में पुलिस लाइन की बैरक उड़ गई. 30 जवानों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं आंधी से पूरे जिले में तबाही हुई. कई पेड़-बिजली पोल गिर गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पेड़ गिरने की वजह से पूरे शहर की बिजली गुल हो गई.

[wpse_comments_template]