Majhgaon (Md Wasi) : आदिवासी हो समाज युवा महासभा मझगांव प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए मझगांव के चतरीसाई में समीक्षा एवं तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरुवा ने कहा कि आदिवासी हो समाज के हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति को आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : कारगिल विजय दिवस पर मानिक बरदा व बीसी हांसदा को पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने किया सम्मानित
57 लोगों ने दिल्ली जाने के लिए टिकट बुक कराई है – गोविंद
उन्होंने ने कहा कि हो समाज युवा महासभा द्वारा प्रखंड क्षेत्र के गांव-गांव में हो भाषा का प्रचार-प्रसार अभियान तेज करने का कार्य किया जा रहा है. ताकि प्रखंड क्षेत्र से अधिक से अधिक व्यक्ति भारत के राजधानी दिल्ली पहुंचे. वर्तमान में मझगांव प्रखंड से 57 व्यक्ति ने दिल्ली जाने के लिए रेलवे टिकट बुकिंग किया है और भी संपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक मझगांव प्रखंड से धरना प्रदर्शन में सहयोग के लिए अपील की जा रही है. इस बैठक में प्रदेश संयुक्तसचिव सिंकन्दर हेम्ब्रम, जगन्नाथपुर अनुमंडल सचिव सिंकन्दर तिरिया, प्रखंड अध्यक्ष अनिल चातार, उपाध्यक्ष नन्दलाल तिरिया, सचिव दिनेश हेम्ब्रम, धर्म सचिव रविन्द्रनाथ पिंगुवा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा
Leave a Reply