मझगांव प्रखंड के ग्रामीणों को ओडिशा जाने में होगी सुविधा
Chaibasa : ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चाईबासा की ओर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मझगांव विधानसभा के मझगांव प्रखंड में शुक्रवार को विधायक निरल पूर्ति ने दो सड़कों का भूमि पूजन किया. इस दौरान विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि मझगांव विधानसभा क्षेत्र में सभी जरूरी सड़कों को चिन्हित कर प्राथमिकता के अनुसार कार्य करवाया जा रहा. इसी के तहत शुक्रवार को मझगांव प्रखंड के बानागुटू से ओडिशा सीमा तक 5.2 किलोमीटर सड़क और पडसा मुक्त चौक से मुंडासाई तक 11.7 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन किया गया. बीते दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्रामीण ने दोनों सड़कों की हालत को बयां करते हुए निर्माण कार्य की मांग की थी. इसी को देखते हुए दोनों सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. इन दोनों सड़कों के निर्माण होने से झारखंड और उड़ीसा सीमा आने जाने में काफी आसानी होगी. किसी भी क्षेत्र का विकास उनके सड़कों के बेहतर होने से पता चलता है. क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी तो विकास का रास्ता अपने आप खुलेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए मझगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे लोगों को सड़क के लिए किसी प्रकार की परेशानी उठानी ना पड़े.
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे झारखंड में विकास की नई गाथा लिख रहे हैं. सड़क, पुल पुलिया, स्वास्थ्य भवन, प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवन जो भी जरूरत की चीज हैं, उन्हें झारखंड पूरा करने में लगी हुई है, जिससे आम जनता को सभी प्रकार की सुविधा मिल सके. इस मौके पर गोकुल पोलाइ, मो. मुजाहिद, धनुर्जय तिरिया, राजेश पिंगुआ, दिलबर हुसैन समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : समय पर नहीं मिला 108 एंबुलेंस, युवती और महिला ने तोड़ा दम समेत जमशेदपुर की तीन खबरें
विक्की सिंह का हरफनमौला प्रदर्शन, राइवल क्लव गुवा ने लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को हराया
Chaibasa: एसआर रुंगटा बी-डिविजन जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में शुक्रवार को रायवल क्रिकेट क्लब गुवा की टीम ने कप्तान विक्की सिंह के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को 34 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायवल क्लब ने निर्धारित तीस ओवर में नौ विकेट खोकर 201 रन बनाए. रतिकांत महंता ने चार चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 42 रन, उद्घाटक बल्लेबाज रोहित गुप्ता ने आठ चौकों की मदद से 41 रन, मनीष करवा ने 30 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज निकेत सिंह ने 29 रन तथा कप्तान विक्की सिंह ने 28 रन बनाए. लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सागर कुमार ने 13 रन देकर तीन विकेट, शुभम ओझा ने 27 रन देकर दो विकेट तथा मोहित कुमार शर्मा ने 38 रन देकर दो विकेट हासिल किए. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया. लेकिन पूरे 30 ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन ही जुटा पाई और 34 रन से मैच गंवा बैठी. इस टीम की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज सम्राट अभिषेक रहा. जिसने चार चौकों एवं पांच छक्कों की मदद से 76 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहा. अन्य कोई भी बल्लेबाज उनका उल्लेखनीय साथ नहीं दे पाया और टीम पूरे निर्धारित ओवर खेलकर भी पिछड़ गई. राइवल क्लव गुवा की ओर से विक्की सिंह ने 23 रन देकर तीन विकेट तथा राज लकड़ा ने 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.
इसे भी पढ़ें : जी टाउन क्लब में हुआ समझौता, कर्मचारियों को मिलेगा अधिकतम 43373 रुपये बोनस
[wpse_comments_template]