: नव प्राथमिक विद्यालय मोसोसाई में बाल मेला आयोजित

मझगांव : विधायक ने विधानसभा में उठाई प्रखंड में कृषि केंद्र निर्माण की मांग

Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव प्रखंड कार्यालय में किसान प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग को लेकर झारखंड विधानसभा के सत्र में शून्यकाल के दौरान मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने अपनी बात रखी. उन्होंने विधानसभा में कहा कि पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव विधानसभा क्षेत्र जो की पूर्णतः कृषि आधारित क्षेत्र है. यहां के कृषकों को खेती से संबंधित किसी भी तकनीकी विधि या आधुनिक कृषि के बारे में जानने के लिए दूसरे विधानसभा क्षेत्र या जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. इससे यहां के किसानों को काफी शीघ्रता से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाती है. इस कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कृषि प्रशिक्षण हेतु मझगांव प्रखंड में भवन उपलब्ध नहीं है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-childrens-fair-organized-at-new-primary-school-mososai/">किरीबुरू
: नव प्राथमिक विद्यालय मोसोसाई में बाल मेला आयोजित
: नव प्राथमिक विद्यालय मोसोसाई में बाल मेला आयोजित