Search

POTA में MCC कमांडर तिलक साहू दोषी करार, तत्कालीन DGP एमवी राव ने भी दी थी गवाही

Ranchi: रांची सिविल कोर्ट ने तिलक मन साहू को आठ वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने उसपर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. तिलक मन साहू प्रतिबंधित माओवादी संगठन एमसीसी का एरिया कमांडर था. इसके खिलाफ पालकोट थाना में कांड संख्या 5/2002 दर्ज किया गया था. जिसके बाद इस केस का ट्रायल POTA (प्रीवेन्शन ऑफ टैररिस्ट एक्ट) के तहत चला. इस केस में पुलिस की ओर से 17 गवाह पेश किए गए, जिसमें पूर्व डीजीपी एमवी राव की गवाही भी शामिल थी. रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय की कोर्ट ने तिलक को सजा सुनाई. अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक बी एन शर्मा ने बहस की. इसे भी पढ़ें - रातू">https://lagatar.in/acb-arrested-the-sub-inspector-of-ratu-police-station-while-taking-a-bribe-of-rs-35000/">रातू

थाना के सब इंस्पेक्टर को ACB ने 35 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp