सेल प्रबंधन ने कोविड जांच कराने का दिया निर्देश
सेल प्रबंधन की रांची ईकाई के कर्मियों को परिजनों समेत कोविड-19 टेस्ट कराने को कहा गया है. सोमवार को इसके करीब 150 कर्मियों ने कोविड-19 जांच करायी. इन में परिजनों के सदस्य भी शामिल हैं. सेल अधिकारी के अनुसार जांच कराए गए सभी सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार तक आने की उम्मीद है.मेकॉन दफ्तर को किया जा रहा सैनिटाइज
वहीं मेकॉन में भी दफ्तर को सैनिटाइज किया जा रहा है. यहां अधिकारियों से लेकर कर्मचारी सभी वर्क फ्रॉम होम के तहत सोमवार से अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी है. मेकन में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद मेकॉन प्रबंधन ने अपने सभी कर्मियों और उनके परिजनों को भी कोविड-19 टेस्ट कराने को कहा है.करीब 200 कर्मियों और उनके परिजनों की जांच
सोमवार को करीब दो सौ से अधिक कर्मियों और उनके परिजनों ने कोविड-19 की जांच करायी. श्यामली कॉलोनी में भी सामाजिक दूरी और कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करने के आदेश दिये गए हैं. कॉलोनी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. केवल आवश्यक कार्य से आने वाले लोगों से पूरी जानकारी मिलने पर ही प्रवेश दी जा रही है. https://english.lagatar.in/covid-vaccine-ends-in-state-warehouse-vaccine-not-reached-till-tuesday-mass-drive-fails-in-panchayat/45840/https://english.lagatar.in/health-department-on-alert-mode-regarding-corona-preparations-to-increase-the-capacity-of-beds-in-rims/45809/
Leave a Comment