Medininagar: मेदिनीनगर में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों की विशेष सजावट की गई है. वहीं कई मंदिरों में पंडाल बिठाए गए हैं, जिसमें भगवान श्री कृष्ण को झूला झुलाया जा रहा है. पूजा अर्चना को लेकर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. हर तरफ भगवान श्रीकृष्ण के जयघोष गूंज रहे हैं. विभिन्न मंदिरों में हरे कृष्णा, हरे कृष्णा.. कृष्णा कृष्णा हरे हरे… का मंत्र जाप चल रहा है. इस अवसर पर पुलिस लाइन रोड स्थित हरे कृष्ण निवास, गीता भवन स्थित श्री कृष्ण मंदिर समेत अन्य जगहों पर विशेष अनुष्ठान कार्यक्रम चल रहा है.
हरे कृष्ण निवास में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही. यहां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर की गई सजावट आकर्षक थी. सतरंगी बिजली की रोशनी से श्री कृष्ण की प्रतिमा की सजावट की गई है. जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी. बता दें कि हरे कृष्ण निवास में या कार्यक्रम तीन दिनों तक चलता है. कार्यक्रम की शुरुआत रविवार से हुई. रविवार की शाम ढोल, नगाड़े, मृदंग, झांझ, मजीरे, डमरू की मधुर ध्वनि के साथ श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए. पूजन कार्यक्रम को लेकर संजय प्रभु, अरविंद प्रभु, विकास प्रभु समेत इस्कॉन के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – मायावती को याद आया गेस्ट हाउस कांड, कांग्रेस-सपा पर हल्ला बोला, कहा, भाजपा बचाने आयी थी
Leave a Reply