ने पिस्टल तानकर चेंबर में ही जज को पीटा
Medininagar : सांसद प्रतिनिधि ने कहा - ई श्रम कार्ड मजदूरों के लिए वरदान

Medininagar (Palamu) : ई श्रम कार्ड मजदूरों के लिए वरदान है. इसके तहत कार्य करने के दौरान दुर्घटना होने की स्थिति में 2 लाख रु की बीमा राशि आश्रितों को देने का प्रावधान है. साथ ही विकलांगता की स्थिति में भी उचित मुआवजा दिया जाता है. उक्त बातें सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय ने गुरुवार को यहां कही. वे नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर के वार्ड नम्बर 31 में आयोजित ई श्रम कार्ड कैंप में श्रम कार्ड की महत्ता पर प्रकाश डाल रहे थे. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मजदूर ई श्रम कार्ड बनवाएं व अपने भविष्य को सुरक्षित रखें. साथ ही दूसरों को भी श्रम कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें. इसे भी पढ़ेें-थानेदार">https://lagatar.in/the-sho-beat-up-the-judge-in-the-chamber-with-a-pistol/">थानेदार
ने पिस्टल तानकर चेंबर में ही जज को पीटा
ने पिस्टल तानकर चेंबर में ही जज को पीटा
Leave a Comment