Medininagar: मेदिनीनगर दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में भगवान महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई. भगवान महावीर के कलशाभिषेक एवं शांति धारा महेंद्र, रितेश, नितांत, पाटनी एवं सुभाष, सुनील, राजीव राजा द्वारा किया गया. तत्पश्चात भगवान महावीर को रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर थाना रोड, अस्पताल चौक, कनीराम चौक, घास पट्टी, पोस्ट ऑफिस रोड, छह मुहान, जिला स्कूल चौक, बम पटाखा मोड, जय भवानी संघ चौक होते हुए वापस जैन मंदिर जाकर समाप्त हुई. शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं शोभा भगवान महावीर की जयकारा लग रहे थे जबकि आगे आगे संगीत प्रस्तुत किया जा रहा था. रथ पर सारथी के रूप में धर्मचंद, सुनील रारा थे. आरती सुभाष चंद्र,सुमीत सागर लारा के द्वारा की गई. जैन उत्सव पर उन्होंने बालक के रूप में भगवान को पालना में झूलने का कार्य महिला मंडल सचिव बबीता कल काला के निर्देशन में संचालित किया गया. शोभा यात्रा में स्थानीय संगीतकार विनायक शर्मा के द्वारा बेहतर भजन प्रस्तुत किया गया. शोभा यात्रा में मुख्य रूप से अध्यक्ष सचिन सागर जैन उपाध्यक्ष पंकज जैन कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ : कांकेर के बालोद जिले में चुनावी रैली, प्रियंका गांधी ने कहा, भाजपा संविधान बदलने की साजिश रच रही
Leave a Reply