Medininagar : मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने चोरी के ऑटो के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा में 12 मई को अरविंद पांडेय का ऑटो चोरी हो गया था. भुक्तभोगी अरविंद पांडेय ने इसे लेकर मेदिनीनगर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस जांच में जुटी थी कि इसी दौरान सूचना के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों जमशेद और अभिषेक चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया और इन आरोपियों की निशानदेही पर ऑटो को पांकी थाना क्षेत्र के सगालिम से बरामद किया. ऑटो को तेतराई स्थित जमशेद के घर के पास झाड़ी में छुपाया गया था. इस मामले में एक अन्य आरोपी गुंजन पांडेय फरार है. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि नशे की लत के कारण आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. फरार आरोपी गुंजन पांडेय भुक्तभोगी अरविंद पांडेय का पड़ोसी है. पांकी के तेतराई निवासी जमशेद, बरालोटा निवासी अभिषेक चंद्रवंशी व गुंजन पांडेय आपस में दोस्त हैं. सभी नशा के आदि हो चुके हैं और उनकी बैठकी गुंजन पांडेय के घर पर होती थी. नशा में अधिक पैसा खर्च होने के कारण आरोपियों ने ऑटो चोरी की योजना बनाई. थाना प्रभारी श्री पोद्दार ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी चोरी के ऑटो को बेचने की फिराक में थे. इसी दौरान पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें-घाटशिला">https://lagatar.in/ghatsila-bmp-candidate-sheikh-akharuddin-released-manifesto/">घाटशिला
: बमपा के प्रत्याशी शेख अखरुद्दीन ने जारी किया घोषणा पत्र [wpse_comments_template]

मेदिनीनगर : चोरी के ऑटो के साथ दो गिरफ्तार, नशे के लिए करता था चोरी
