Search

मेदिनीनगर : महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Untari Road, Palamu : उंटारी रोड थाना क्षेत्र के बिंदुआ गांव निवासी कुदूस अंसारी की 30 वर्षीय पत्नी सहाना बीबी की हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार रात 9 बजे के आसपास की है. मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मृतका अपने घर में अकेली थी. मृतका का पति चेन्नई में काम करता है. वहीं एकलौता पुत्र गांव में ही मस्जिद में नमाज अदा करने गया हुआ था. मस्जिद से वापस आने पर अपनी मां को मृत जमीन पर देख ग्रामीणों को बुलाया. घटना की सूचना मिलते ही उंटारी रोड थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से की गयी है. फिलहाल हत्या के कारणों का कुछ पता नही चल पाया है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि हत्याकांड का खुलासा कर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-पशुपति">https://lagatar.in/bihar-pashupati-paras-resigns-from-union-cabinet-accuses-bjp-of-injustice/">पशुपति

पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, भाजपा पर लगाया नाइंसाफी का आरोप
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp