Search

प्लांट फॉर द प्लेनेट कार्यक्रम में डीसी, डीडीसी और डॉक्स के सदस्यों ने लगाये 500 पौधे

Ranchi : संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के पासआउट स्टूडेंट्स की संस्था, डॉक्स, जिला प्रशासन और वन विभाग ने शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम-प्लांट फॉर द प्लेनेट का आयोजन किया. कार्यक्रम के तहत चिरौंदी पार्क, बोरेया के पीछे स्थित पहाड़ पर डीसी छवि रंजन और डीडीसी विशाल सागर ने पौधरोपण किया. इसके साथ ही संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल फादर संजय केरकेट्टा ने भी पौधरोपण किया.

इसे भी पढ़ें - शहरी">https://lagatar.in/electricity-will-be-cut-if-the-bill-is-not-paid-for-six-months-in-urban-areas-the-board-will-give-information-about-dps-exemption-by-setting-up-camps-in-villages/91962/">शहरी

क्षेत्र में छह महीने तक नहीं भरा बिल तो कट जाएगी बिजली, गांवों में कैंप लगा डीपीएस छूट की जानकारी देगा बोर्ड

500 पौधे लगा डॉक्स ने दिवंगत सदस्यों को किया याद

वृक्षारोपण अभियान के तहत अवसर पर 500 से अधिक पौधे लगाए गए. इस कार्यक्रम को डॉक्स ने अपने दिवंगत सदस्यों को समर्पित किया. डॉक्स के अध्यक्ष डॉ नितेश प्रिया और सचिव उत्सव पराशर ने कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-got-two-lakh-82-thousand-310-doses-of-covishild-and-covaccine/92052/">झारखंड

को मिली कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की दो लाख 82 हजार 310 डोज 

कार्यक्रम को सफल बनने में इन्होंने दिया अहम योगदान

इस अवसर पर प्रीतम गुप्ता, निखिल पोद्दार, राहुल जैन, आशीष बुधिया, विशाल पाटोदिया, दीपक गडोदिया के अलावा डॉक्स के सदस्यों में अतुल गेरा, अभय मिंज, अर्नब भट्टाचार्य, विपुल अग्रवाल, मनीष कुमार, चिरंजीत पॉल, उत्कर्ष मिश्रा, तीर्थंकर बोसे, तनिष्क अरोरा, अक्षत आनंद, आदित्य बजाज, नवनीत सहाय, लोकेश जाजोदिया, शिवम सहाय, शुभाशीष आदि ने कार्यक्रम को सफल बनने में अहम योगदान दिया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp