Search

एमजीएम: निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से महिला मजदूर की मौत, एमजीएम में हंगामा

Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी सिमुलडांगा में एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से गांव की ही महिला मजदूर लक्ष्मी सिंह की शनिवार को मौत हो गई. गंभीर अवस्था में अन्य मजदूर महिला को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. एमजीएम से शव को बिना पोस्टमार्टम के ही लेकर जाने पर लोगों ने ठेकेदार को रोक दिया और मुआवजा देने की मांग की. इस दौरान थोड़ी देर हंगामा भी हुआ. बताया जाता है की सिमुलडांगा में दस दिनों से एक मकान में मजदूर काम कर रहे थे. मजदूर बीरेन भगत ने बताया कि शनिवार को दिन के 3 बजे कुली मकान पर चढ़कर छज्जा को तोड़ रहा था. इसी दौरान नीचे काम कर रही लक्ष्मी पर छज्जा गिर गया. छज्जे के मलबे में दबकर वह बुरी तरह घायल हो गई थी. उसे मलबे से बाहर निकाला गया और एमजीएम अस्पताल लाया गया. यहां सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत एमजीएम अस्पताल में पहले से ही पहुंचे हुए थे. मजदूर मुआवजा मांग रहे थे. इस बीच उन्होंने शव को यह कहते हुए रोक दिया कि जबतक पोस्टमार्टम नहीं होता है, तबतक शव को लेकर जाने नहीं दिया जाएगा. अस्पताल में ही ठेकेदार को रोक दिया गया. मामले से स्थानीय थाना को अवगत कराया जा चुका है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp