Search

मंत्री बन्ना ने सरयू को दी चुनौती, राहुल ने साधा निशाना, प्रशासन के खिलाफ उबले हजारीबागवासी, केंद्र को सुप्रीम झटका समेत कई अहम खबरों के लिए जरूर पढ़ें अपना प्रिय अखबार शुभम संदेश

Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन की दूसरी पाली हंगामेदार रही. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पूरे फार्म में नजर आए. कहा किसी के डराने से कोई डर नहीं सकता. उनकी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही से भी तीखी नोंकझोंक हुई. ईमानदारी-बेईमानी, मर्द और राजधर्म तक निभाने की बातें भी हुईं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को चुनौती दी. कहा- साबित करें कि मैंने 1 रुपये भी प्रोत्साहन राशि ली है, तो इस्तीफा दे दूंगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ युवा क्रांति समागम का शुभारंभ किया. कहा कि यह देश हम सभी का है. यह सिर्फ चुने हुए दो या तीन लोगों का नहीं है, यह देश सिर्फ अडाणी का नहीं है. यह देश गरीबों और किसानों का है. हम एक साथ मोहब्बत के साथ रहना चाहते हैं. कहा कि संसद में भी मैंने अडाणी पर भाषण दिया. सारी चीजें अडाणी को दी जा रही हैं. पूरा का पूरा फायदा उन्हें हो रहा है. हजारीबाग की रामनवमी में डीजे पर प्रतिबंध और निषेधाज्ञा के खिलाफ सोमवार को शहरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते शहर में लंबा जुलूस निकाला. रामनवमी में डीजे और परंपरागत हथियार के साथ जुलूस निकालने की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से तीन सनातनी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. प्रशासन और सनातनी के बीच किसी भी तरह का समझौता नहीं हुआ है. इससे लोग आक्रोशित हैं. जुलूस निकाला. जुलूस समाहरणालय एसडीओ कार्यालय तक गया और वहां लोग धरना पर बैठ गए. वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के बकाया मामले में केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 70 साल से अधिक उम्र के पेंशनर्स को 30 जून तक पूरा भुगतान करने को कहा है. साथ ही 30 अप्रैल 2023 तक 6 लाख फैमिली पेंशनर और गैलेंटरी अवार्ड वाले पेंशनरों को एकमुश्त पेंशन देने का आदेश दिया है. पेंशनभोगियों की शेष बकाया राशि का भुगतान 30 अगस्त 2023, 30 नवंबर 2023 और 28 फरवरी 2024 को या उससे पहले समान किश्तों में किया जाएगा. इसके अलावा कई अहम खबरों के लिए जरूर पढ़ें अपना प्रिय अखबार शुभम संदेश. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/1-15.jpeg"

alt="" width="1013" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/2-14.jpeg"

alt="" width="1225" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/3-14.jpeg"

alt="" width="1337" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/4-14.jpeg"

alt="" width="1175" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/5-13.jpeg"

alt="" width="1600" height="971" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/6-14.jpeg"

alt="" width="1600" height="1447" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/8-18.jpeg"

alt="" width="1600" height="1270" /> [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp