Koderma : सदर थाना क्षेत्र के कॉलटेक्स के समीप एक नाबालिक युवक ने राह चलते एक व्यक्ति को बाइक से टक्कर मार दी. जिसमें राजस्थान के भिलवाड़ा जिला के ग्राम हंसेड़ा, थाना कचूड़ा निवासी 35 वर्षीय रामनिवास बड़ाइक घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक ट्रक चालक है, जो ट्रक को सड़क किनारे खड़ी कर कुछ सामान खरीदने के लिए उतरा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे पूरनानगर निवासी एक नाबालिक ने बाइक से टक्कर मार दी. इस दौरान वह खुद भी गिरकर घायल हो गया. घटना के बाद कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
डोमचांच बीडीओ को समारोह आयोजित कर दी गई विदाई
Koderma : डोमचांच प्रखंड के निवर्तमान बीडीओ उदय कुमार सिन्हा का तबादला साहेबगंज के राजमहल में किया गया. शुक्रवार को डोमचांच प्रखंड सभागार में उनके लिए विदाई सह समारोह का आयोजन किया गया. बीडीओ उदय कुमार सिन्हा ने कहा कि यहां के कर्मचारी और जनता ने कभी मुझे शिकायत का मौका नहीं दिया, हर कार्य में मेरा सहयोग किया. जिस कारण मेरा कार्यकाल आप सबों के बीच अच्छा रहा. वहीं मौके पर जिप सदस्य रामधन यादव, प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव, सीडीपीओ ने बुके और गुलदस्ता देकर बधाई दी. ब्लॉक के सभी कर्मचारियों, मुखिया, रोजगार सेवक ने बीडीओ के सम्मान में अपनी-अपनी बातों को रखा. इस विदाई समारोह में सभी पंचायत के मुखिया, सरपंच, ब्लॉक कर्मचारी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : बिना छुट्टी लिये गायब रहते हैं ESIC कार्यालय झुमरी तिलैया शाखा के प्रबंधक
Leave a Reply