Search

नाबालिग ने शादी का किया विरोध, चाइल्डलाइन ने किया रेस्क्यू

Palamu: जिले के सतबरवा में प्रशासन ने 17 साल की लड़की का रेस्क्यू किया है. नाबालिग लड़की की शादी परिजन जबरदस्ती शादी करने वाले थे. मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन को मिली थी. चार लाइन ने बाल संरक्षण पदाधिकारी और सीडब्ल्यूसी के साथ मिलकर लड़की का रेस्क्यू किया. इससे पहले सीडब्ल्यूसी ने नाबालिग के परिजनों की काउंसलिंग की थी. लेकिन परिजन नाबालिग की शादी करने पर अड़े रहे. जिसके बाद सीडब्ल्यूसी ने कार्रवाई करते हुए लड़की का रेस्क्यू किया है. इसे भी पढ़ें: अफसरों">https://english.lagatar.in/due-to-the-negligence-of-officers-it-is-not-allowed-to-play-with-the-lives-of-the-public-high-court/46030/">अफसरों

की लापरवाही के चलते जनता की जान से खिलवाड़ की इजाजत नहीं : हाईकोर्ट

सीडब्ल्यूसी को मिली थी शिकायत

दरअसल सीडब्ल्यूसी को शिकायत मिली थी की नाबालिग लड़की की शादी कराने की तैयारी की जा रही है. शिकायत मिलने पर सीडब्ल्यूसी ने एक टीम बनाई और उस नंबर पर संपर्क किया. फोन पर एक आदमी ने बात की और बताया कि एक 17 साल की लड़की की जबरदस्ती शादी की तैयारी की जा रही है. नाबालिग लड़की शादी नहीं करना चाह रही थी. लड़की पढ़ने की इच्छा जता रही थी. सीडब्ल्यूसी की टीम इलाके में पहुंची और लड़की को रेस्क्यू कर लिया. इसे भी पढ़ें: समिति">https://english.lagatar.in/shopkeepers-protest-under-the-banner-of-the-committee-demanding-compensation-from-the-district-administration/46038/">समिति

के बैनर तले दुकानदारों ने किया धरना प्रदर्शन, जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp