Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के कोचाकोला गांव में गुरुवार को पेड़ से लटकता एक नाबालिग युवक का शव मिला है. ग्रामीणों ने सुबह में देखा कि युवक का शव पेड़ से लटक रहा है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेज दिया. मृतक की पहचान राहुल पूर्ति (17 वर्ष) के रूप में की गई है. नाबालिग ने आत्महत्या की या किसी ने उसकी हत्या कर शव को फांसी से लटका दिया, इसकी पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : रांची : बड़ा तालाब से महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
उसका शव कपड़े के सहारे पेड़ से लटक रहा था. पिता संजय पूर्ति ने बताया कि उनका पुत्र रात में ही घर से गायब था. संजय पूर्ति ने राहुल के दोस्तों से पूछताछ कर रहे हैं कि राहुल का किसी के साथ प्रेम प्रसंग में तो नहीं था. संजय पूर्ति ने बताया कि किस बात को लेकर राहुल ने इतना बड़ा कदम उठाया इसकी जानकारी नहीं है.
[wpse_comments_template]