rel="attachment wp-att-970453">
alt="" width="600" height="400" /> साथ ही एक्सेल मूवीज ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म `मिर्जापुर द फिल्म` का एलान कर दिया है. साथ ही फिल्म` का धांसू टीजर भी रिलीज किया गया. जिसके टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया) के धांसू आवाज से शुरू होती है और इसके बाद गुड्डू पंडित बड़े-बड़े बालों में एंट्री करते हैं, इसके बाद सबसे चौंकाने वाली एंट्री मुन्ना भैया (दिव्येंदू शर्मा) की, जो मिर्जापुर 3 से नदारद थे. मुन्ना भैया के साथ कंपाउंडर के रोल में अभिषेक बनर्जी ने अपने एक ही डायलॉग से धमाका कर दिया है. वहीं इस फिल्म की स्टोरी पुनीत कृष्णा ने लिखी है और गुरमीत सिंह इस फिल्म` के डायरेक्टर हैं. [wpse_comments_template]