Search

समस्तीपुर: भूमि विवाद में बदमाशों ने शिक्षिका को मारी गोली, मौत

Samastipur: भूमि विवाद में बदमाशों ने घर में घुसकर शिक्षिका को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतका की पहचान अमित शाह की पत्नी मनीषा के रूप में हुई है. मनीषा, मनिका में सरकारी स्कूल में टीचर है. मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसाहा गांव का है. मृतका के ससुर नरेश कुमार शाह ने बताया कि भूमि विवाद मामले में कुछ बदमाश आज मेरी हत्या करने आए थे. लेकिन वे हमें मार नहीं सके. मैं बच गया और बदमाशों ने मेरी बहू की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया कि सुबह के करीब तीन बजे चार से पांच लोग मेरे घर पर आए और आवाज देने लगे. मैंने दरवाजा जैसे खोला, देखा कि सामने जो लोग खड़े हैं, उनमें से एक के हाथ में पिस्टल थी. नरेश ने कहा कि पिस्टल देखकर मैं वहां से भागकर छत पर चला गया. इतने में मेरा बेटा और बहू बाहर निकले. बदमाशों ने बेटे पर पिस्टल तानकर फायर कर दिया. गोली मेरे बहू के सिर में लग गई. बहू वहीं किचन में गिर गई. बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. नरेश ने बताया कि गांव के मिथिलेश शाह ने पांच महीने पहले अवैध तरीके से मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया था और अवैध तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करा ली थी. इसी को लेकर विवाद चल रहा था. मैंने इसे लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया था. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-police-arrested-11-people-who-made-fake-ids-and-documents-of-bangladeshi-intruders/">दिल्ली

पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के फेक ID और डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया
Follow us on WhatsApp