Search

लापता नाबालिग का शव बरामद, परिजनों ने छतरपुर एनएच 98 मेदिनीनगर- पटना मुख्य मार्ग को किया जाम

PALAMU : पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड के ख़ाटिन गांव में आठ वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है. बच्चा खाटिन गांव के रामजन्म साव का बेटा है. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. इसे भी पढ़ें- फायदे">https://lagatar.in/point-of-profit-sell-your-product-from-home-and-make-it-a-source-of-reduction/9501/">फायदे

की बातः घर बैठे बेचें अपना प्रोडक्ट और बनायें कमायी का जरिया

कल शाम से ही लापता था बच्चा

परिजनों ने बताया कि खेलने को बोल कर कल शाम को घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. बच्चे का पूरी रात कोई पता नहीं चल पाया. सुबह गांव के लोगों ने देखा की एक बच्चे का शव घर के पीछे ही पड़ा हुआ है. लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. परिजनों ने घर के पीछे जाकर देखा तो बच्चे का शरीर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. इसे भी पढ़ें -TPC">https://lagatar.in/tpc-warns-posters-of-amrapali-coal-project-mining-of-coal-for-4-days-and-to-stop-transport/9820/">TPC

ने आम्रपाली कोल परियोजना में की पोस्टरबाजी, 4 दिनों तक कोयले का उत्खनन और परिवहन बन्द रखने की दी चेतावनी

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पूरे मामले की जाच में जुट गयी है. जबकि आक्रोशित लोगों ने छतरपुर एनएच 98 मेदिनीनगर- पटना मुख्य मार्ग जाम कर दिया है. हत्यारे का पता लगाने और उसी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है ग्रामीण. सड़क जाम करने से सड़क के दोनों किनारों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है. जिसे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस लोगों को समझाने में लगी हुई है. इसे भी पढ़ें -देर">https://lagatar.in/late-night-strangled-young-man-police-investigating-the-case/9817/">देर

रात युवक की गला रेत कर हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच  
Follow us on WhatsApp