Search

विधायक इरफान अंसारी की पहल : बंगाल की कंपनी से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर का लिया ऑर्डर

  • विधायक ने कहा- जामताड़ा के लोगों के ऑक्सीजन फ्री, ऑक्सीजन के अभाव में किसी को मरने नहीं दूंगा
  • जितना पैसा लगेगा दूंगा लेकिन ऑक्सीजन की कमी होने नहीं दूंगा
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक की पहल को काफी सराहा

Ranchi/Jamtara :  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने अनोखी पहल की. शनिवार को पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर स्थित बंगाल ऑक्सीजन एंड कंपनी पहुंचे. मौके पर उन्होंने कंपनी के मालिक वसीम खान से मिलकर झारखंड में ऑक्सीजन की भारी कमी और अभाव को लेकर लंबी चर्चा की.

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण हमारे लोगों की जाने जा रही है.  हमारे जामताड़ा में भी ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसी को देखते हुए मैं यहां आया हूं. ऑक्सीजन सप्लाई के लिए जितनी भी राशि देनी पड़ेगी, वह मैं दूंगा. लेकिन हमारे लोगों की मौत ना हो. इसे लेकर मैं गंभीर हूं. मैं एक जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ एक डॉक्टर भी हूं और मैं अपनी आंखों के सामने अपने लोगों को मरता नहीं देख सकता.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/irfanansari12jpg.jpg"

alt="" class="wp-image-51439"/>

कंपनी के मालिक ने कहा, डबल प्रोडक्शन कर मांग पूरी करेंगे

आगे विधायक जी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बात की और कंपनी के मालिक से भी बात करा कर सुनिश्चित किया कि झारखंड के संथाल परगना मे ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और कंपनी ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी. विधायक जी के इस प्रयास को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सराहा और कहा कि आज जिस दौर से झारखंड गुजर रहा है, वैसे समय में आपका यह कदम लोगों की जान बचाने के काम आएगा.

मौके पर कंपनी के मालिक वसीम खान ने कहा की विधायक इरफान अंसारी के बारे में हम लोग आए दिन सुनते थे, परंतु आज उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा. हमारी कंपनी ने यह निर्णय लिया है कि झारखंड को जितना भी ऑक्सीजन चाहिए होगा, वो उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी डबल प्रोडक्शन कर झारखंड की डिमांड को पूरा करेगी, क्योंकि पूरे बंगाल में ऑक्सीजन की सप्लाई हमारी कंपनी से होती है.

Follow us on WhatsApp