डीसी के आदेश के बाद गोड्डा से नई दिल्ली के लिए खुलने वाली हमसफर एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम पर ग्रहण लगता दिख रहा है. बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे इसे लेकर काफी उत्साहित थे. गोड्डा डीसी के आदेश के बाद उनका उत्साह कम हुआ और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का उत्साह बढ़ गया है. निशिकांत दुबे पर हमला करते हुए इरफान ने ट्विटर पर लिखा है कि निशिकांत दुबे जमीन पर रहें. यह भागलपुर नहीं बल्कि झारखंड है. यहां हमारा राज चलता है. ऐंठन और बड़बोलापन यहां की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने लिखा कि बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, हवा निकल गई न. हिम्मत है तो उद्घाटन करके दिखाइये. गोड्डा रेल परियोजना हमसफर ट्रेन का उद्घाटन हमारे डायनेमिक सीएम हेमंत सोरेन ही करेंगे. इसे भी पढ़ें : गोड्डा">https://english.lagatar.in/dcs-red-signal-to-humsafar-express-to-be-opened-from-godda-railway-minister-will-not-be-able-to-give-green-signal/46572/">गोड्डा
से खुलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को DC का रेड सिग्नल, हरी झंडी नहीं दिखा सकेंगे रेल मंत्री
लगातार ट्वीट कर निशिकांत को उकसा रहे इरफान
कार्यक्रम रोकने के डीसी के आदेश के बाद अब यूपीए का पलड़ा फिर भारी देख इरफान अंसारी लगातार ट्वीट कर निशिकांत दुबे को उकसा रहे हैं, लेकिन निशिकांत भी हार मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने इरफान अंसारी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि हम हमसफर ट्रेन का उद्घाटन जरूर करेंगे. हम जमीन से इसका उद्घाटन करेंगे और आपके दुलारे मुख्यमंत्री हवा से करेंगे.ट्रेन उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर तीन दिन से चल रही राजनीति
बता दें कि इस ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर पिछले 3 दिनों से झारखंड में राजनीति चल रही है. पहले बीजेपी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम को आयोजित होने से रोकने के लिए रेलमंत्री को चिट्ठी लिखने वाले हैं. वहीं सत्ता पक्ष के लोग कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन को आमंत्रित नहीं करने की बात कह नाराजगी जता रहे थे. मंगलवार को भी इस मुद्दे को लेकर सांसद निशिकांत दुबे और विधायक इरफान अंसारी ट्विटर में एक दूसरे से भिड़ गये थे. https://english.lagatar.in/dcs-red-signal-to-humsafar-express-to-be-opened-from-godda-railway-minister-will-not-be-able-to-give-green-signal/46572/https://english.lagatar.in/gadkari-said-america-will-be-made-in-the-matter-of-jharkhand-roads-now-the-road-construction-department-is-sending-dpr-of-6000-crores/46571/
Leave a Comment