Search

विधायक मनीष जायसवाल ने 254 टीबी मरीजों को लिया गोद, स्कूल 15 तक बंद समेत 3 खबरें

पहली खबर Hazaribagh : हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 254 टीबी मरीजों को गोद लेकर बेहतर पहल की शुरूआत की है. साथ ही बड़ा सामाजिक संदेश भी दिया है. उन्होंने रविवार को 25 मरीजों के बीच इम्यूनिटी बूस्टअप के लिए पोषण पैकेट देकर सभी को स्वस्थ करने का बीड़ा उठाने का संकल्प लिया. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान 22 सितंबर को इस बारे में घोषणा की थी, जिस पर पहल करनी शुरू कर दी है. गोद लिए हुए सभी मरीजों को अगले छह माह तक उनके पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की बात कही. विधायक ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान से प्रेरित होकर यह कदम उठाया है. आहार पैकेट्स में प्रति मरीज एक-एक किलो चना, मसूर और मूंग दाल, एक किलो सरसों तेल, एक किलो सोयाबीन और 15 पाउच हॉर्लिक्स दिया गया है.

पीएम मोदी ने टीबी उन्मूलन पर दिया है जोर

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि टीबी के कई प्रकार और लेवल होते हैं और पौष्टिकता की कमी की वजह से इसके संक्रमण की संभावना में वृद्धि होती है. ऐसे में नौ सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का आह्वान करते हुए उन्होंने इसकी शुरुआत की. इसके तहत सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष जोर देते हुए देश के सक्षम व्यक्तियों व संगठनों को पोषण और नैदानिक सहायता के लिए रोगियों को गोद लेने का आह्वान किया था. विधायक मनीष जायसवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के सोच को सलाम किया और उनके आह्वान पर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी टीबी मरीजों के इम्यूनिटी बूस्टअप के लिए उन्हें पोषण आहार उपलब्ध कराने की शुरुआत की. उन्होंने संक्रमित मरीजों से अपील की कि दवाई का कोर्स पूरा करें और असक्षम मरीज सीधे उनके संपर्क में रहें ताकि उन्हें हरसंभव टीबी से मुक्ति दिलाने में मदद कर सकें. इसे भी पढ़ें– पारसनाथ">https://lagatar.in/parasnath-is-the-holy-place-of-marangburu-tribals-will-fight-for-it-salkhan/">पारसनाथ

मरांगबुरू आदिवासियों का पवित्र स्थल, लड़ कर लेंगे : सालखन

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर हजारीबाग जिले के सिविल सर्जन डॉ.सरयू प्रसाद सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. राज किशोर जायसवाल और डीआरसीएचओ डॉ. कपिल मुनी प्रसाद ने संयुक्त रूप से विधायक मनीष जायसवाल के इस महत्वपूर्ण और बड़े योगदान के लिए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके प्रति आभार जताया. वहीं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समाज के सक्षम लोगों के लिए उनके इस प्रयास को प्रेरक बताया. साथ ही सिविल सर्जन, डीटीओ और डीआरसीएचओ ने टीबी मरीजों को भी कई जरूरी टिप्स दिए. दूसरी खबर

अब 14 जनवरी तक प्राइमरी स्कूल के बच्चों को राहत

कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सरकार ने जारी किया आदेश, 16 जनवरी से पुनः कक्षाएं सामान्य रूप से चलेगी https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/tttt-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Hazaribagh : अब 14 जनवरी तक प्राइमरी स्कूल के बच्चों को राहत मिल गई है. हालांकि मिडिल और हाई स्कूल के बच्चों को राहत नहीं मिल पायी है. दरअसल कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, झारखंड सरकार ने यह निर्णय लिया है. राज्य में पड़ रही भीषण शीतलहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए राज्य के 1 से 5 वर्ग के सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त तथा निजी प्राथमिक विद्यालयों को 8 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया था. राज्य के सभी जिलों में सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहने को देखते हुए राज्य सरकार ने पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए बंद की अवधि को 14 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. 16 जनवरी से पुनः कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित होंगी. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/government-should-immediately-withdraw-the-jharkhand-court-fees-amendment-act-2022-bharat-chandra-mahato/">झारखंड

कोर्ट फीस अमेंडमेंट एक्ट-2022 को अविलंब वापस ले सरकार : भरत चंद्र महतो

इस दौरान शिक्षकों की उपस्थिति स्कूलों में रहेगी

इस अवधि के दौरान सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति को अनिवार्य करते हुए कार्यालय कार्य तथा ऑनलाइन डाटा एंट्री को संचालित रखने का निर्देश दिया है. साथ ही गरीब बच्चों के खाद्य सुरक्षा को लेकर सभी सरकारी तथा गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालय के पोषक क्षेत्र के वर्ग 1 से 5 तक के छात्रों को इस अवधि में मध्याह्न भोजन पूर्व की भांति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. तीसरी खबर

रामगढ़ कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभावि सेंट्रल लाइब्रेरी का किया भ्रमण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/pppp-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Hazaribagh : रामगढ़ कॉलेज के बैचलर इन लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन साइंस सत्र 2022-23 के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचे. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मेलवीन डेवी की लाइबेरी की वर्गीकरण पद्धति डिजिटिलाइजेशन (डीडीसी) को देखा. कॉलेज के असिस्टेंट प्रो. गोपाल कुमार ने डीडीसी की पद्दति से सभी को अवगत कराया. इसके अलावा उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी, ओपेक और बुक इश्यू मशीन की जानकारी विस्तार से दी. वर्गीकरण पद्धति को देख कर लगा कि किसी भी विषय के किताब को मिनटों में खोज कर निकाला जा सकता है. ओपेक के माध्यम से लाइब्रेरी की क्षमता पता चलती है. इसके अलावा छात्रों ने कनहरी हिल, प्रधान कैफेटेरिया आदि पर्यटन स्थल का भी भ्रमण किया. मौके पर अंजनी कुमार, सन्नी देवल महतो, बंटी कुमार, पिंकू कुमार, मनोज कुमार, अर्जुन महतो, सौरभ श्रीवास्तव, गोविंद, पंकज, विश्वजीत, महिमा कुमारी, सरिता कुमारी, पूजा कुमारी, रूबी, संजना, सावित्री, अंजली, देवंती, चिंतामणि, सीतामणि, आरसी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp