Jamshedpur : विधायक सरयू राय ने रविवार को महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के छठ घाटों का निरक्षण किया. उनके साथ स्थानीय लोग, पार्टी के नेता और अक्षेस के विशेष पदाधिकारी थे. विधायक ने निरीक्षण के दौरान घाटों की सफाई, स्वच्छता एवं सुरक्षा के देखा. घाटों पर आने-जाने के मार्ग की स्थिति, घाटों की सफाई, घाटों पर पर्याप्त रोशनी एवं पानी के गहराई से संबंधित जानकारी ली. सरयू राय ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार को सारी व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें : सीतारामडेरा : जुआ जीतकर घर लौटते समय जानलेवा हमला, जुए में जीते 58 सौ रुपए की छिनतई
घाट पर आने वाले व्रतधारियों और श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्था के लिए भारतीय जनतंत्र मोर्चा की महिलाओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम भी बनाई है. इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय छठ पूजा समिति को दी गई है. सरयू राय ने बागुनहातु डोंगा घाट, बिहारी घाट, मनसा घाट, बारीडीह निराला घाट, जिला स्कूल घाट, भोजपुर घाट आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान अजय सिन्हा, सुधीर कुमार सिंह, हरेराम सिंह, विजय नारायण सिंह, मार्टिन लूथर, रूपेश सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, टी राजकुमार, बन्दना नामता, पुतुल सिंह, विकास कामत, सामु लोहार, सरिता, पी विजय राव, अशोक कुमार, गौतम धर आदि मौजूद थे.