Ranchi : मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से मनरेगा योजना से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. बता दें कि मनरेगा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत काम शुरू कर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध किया जाता है. राज्य में लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देना सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसके मद्देनजर मनरेगा आयुक्त ने बैठक में परियोजना पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक को विस्तृत दिशा निर्देश दिया.
रोजगार सृजन पर फोकस करने का निर्देश
मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन ने मनरेगा के तहत गांवों में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन करने के निर्देश दिये, ताकि गांवों में ही श्रमिकों को रोजगार मुहैया हो सके. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि योजनाएं संचालित करने में जो भी अधिकारी या कर्मी लापरवाही बरतेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. इस क्रम में मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना की भी समीक्षा की गयी. जिसमें लक्ष्य के अनरूप कार्य नहीं होने पर वरुण रंजन ने नाराजगी व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें : बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवातीय तूफान, 26 मई को झारखंड में भी बारिश के आसार
गांवों में ही दीदी नर्सरी खोलने का निर्देश
मनरेगा आयुक्त ने परियोजना पदाधिकारियों को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधों की आपूर्ति के लिए गांवों में ही दीदी नर्सरी खोलने एवं प्रत्येक पंचायत में रैनवाटर हारवेस्टिंग के तहत दस-दस योजनाएं संचालित करने का निर्देश दिया. साथ ही रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, पीएफएमएस के द्वारा मनरेगा श्रमिकों के रिजेक्टेड खातों में अविलंब सुधार करने, शतप्रतिशत योजना की जिओ टेंगिंग करने एवं लक्ष्य के अनुरूप गांवों में योजना संचालित कर मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी अपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने को कहा.
इसे भी पढ़ें : विदेशों से झारखंड को मिले 6 ऑक्सीजन काॅन्सेनट्रेटर
लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना लक्ष्य
मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जिला व प्रखंड स्तर पर सभी अधिकारियों को निरंतर विकास के कार्यों के लिए प्रयासरत रहने की आवश्यकता है, ताकि इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके.
वर्चुअल बैठक में शामिल अधिकारी
मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक में सीईओ जेएसएलपीएस आदित्य रंजन, राज्य के सभी जिलों के परियोजना पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राज्य मनरेगा कोषांग के एमआईएस नोडल ऑफिसर पंकज राणा, स्टेट प्रोजेक्ट ऑफिसर शिव शंकर सहित अन्य शामिल थे.
Leave a Reply