Search

मॉडल लव जिहाद मामला : तनवीर अख्तर को बेल देने से कोर्ट का इनकार

Ranchi :  बिहार के भागलपुर की युवती से मॉडलिंग के नाम पर रेप करने और लव जिहाद के आरोपी यश मॉडलिंग एजेंसी के संचालक तनवीर अख्तर को रांची सिविल कोर्ट ने बेल देने से इनकार कर दिया है. तनवीर ने अपनी बेल के लिए जमानत याचिका दाखिल की थी. जिसपर रांची सिविल कोर्ट के CJM (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) की कोर्ट में सुनवाई हुई. इस केस से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने तनवीर की जमानत याचिका खारिज कर दी . बता दें कि रांची पुलिस ने तनवीर को बिहार से गिरफ्तार किया था. इस मामले में रांची पुलिस ने मॉडल का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज और मेडिकल टेस्ट कराया था. (पढ़ें, दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-five-accused-arrested-in-pragati-maidan-tunnel-robbery/">दिल्ली

: प्रगति मैदान सुरंग लूट मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार )

मुंबई के वर्सोवा में युवती ने दर्ज कराया था मामला

बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली एक युवती ने रांची के तनवीर पर रेप करने और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. तनवीर अख्तर रांची में यश मॉडलिंग एजेंसी चलाता था. यहीं उक्त युवती आयी थी. जिसके बाद से उसका संपर्क तनवीर से बढ़ा था. उक्त युवती ने मुंबई के वर्सोवा में मामला दर्ज कराया था. बाद में यह मामला  रांची के गोंदा थाना को भेज दिया गया था. गोंदा थाना में इस संबंध में कांड संख्या 57/2023 दर्ज किया गया है. जिसके बाद रांची पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-said-bjp-wants-to-sell-the-country-its-double-engine-will-disappear-bsf-is-scaring-voters/">ममता

ने कहा, भाजपा देश को बेचना चाहती है, उसका डबल इंजन गायब हो जायेगा, बीएसएफ वोटरों को डरा रही है
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp