कई प्रदेश के उल्मा-ए-एकराम और शायर इस्लाम हुए शामिल
Chatra : जिला के मयूरहंड प्रखंड के मंझगावा में शुक्रवार को महेशा स्थित मदरसा चिश्तिया के प्रांगण में गुरुवार की रात एक दिवसीय तालीमी बेदरी कांफ्रेंस सह शैक्षिणक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कांफ्रेंस की अध्यक्षता बीस सूत्री सदस्य मौलाना मो. जमील अख्तर एवं संचालन गिरिडीह के मौलाना अब्दुर्राफ ने किया. इस कांफ्रेंस में दूसरे प्रदेशों के उल्मा-ए-एकराम और शायर इस्लाम ने शिरकत की.
कोलकाता से आए मौलाना कारी नेसार अहमद कादरी ने शिक्षा सह तालीम पर कहा कि दीनी सह धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर ही इस दौर में कुछ किया जा सकता है. लड़कियों को भी दीनी तालीम के साथ आधुनिक तालीम दी जाए.
बिहार सीतामढ़ी के मौलाना कारी अजहरूल कादरी ने कहा कि शिक्षा सबसे कीमती हथियार है. सिमरिया के पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में जागरुकता आती है. कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व मुखिया सह सचिव मदरसा चिश्तिया मो. इशहाक अली, भद्रकाली इंटर कॉलेज इटखोरी के प्राचार्य मो. रेयाज अहमद, मो. समी उल्लाह, हशमुद्दीन, मो. जमाल उद्दीन आदि ने अहम भूमिका निभाई.
इस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से डीएसपी केदारनाथ राम, 20 सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव, जिला परिषद सदस्य देवेंद्र प्रसाद, बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, बीपीओ राजीव रंजन सिंह व थाना प्रभारी रामबृक्ष राम, मुखिया अशोक भुइयां, संजय सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंकर रजक, विजय यादव और सुधीर गोप का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता और सिमरिया विधायक सह अध्यक्ष मदरसा चिश्तिया किशुन कुमार दास के नहीं पहुंचने पर लोगों में रोष देखा गया.
इसे भी पढ़ें : पूछताछ में गैंगस्टर अमन साहू ने उगले कई राज, साल 2012 में अपराध की दुनिया में रखा था कदम
Leave a Reply