Ranchi/Dumka : झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुमका आए थे. बहुत बड़ी-बड़ी बातें की. कई घोषणाएं की. कई सपने दिखाए. उनका फोकस भ्रष्टाचार पर रहा. उन्होंने कहा कि यहां पर पहाड़ हैं, बहुत अच्छे-अच्छे. मगर झारखंड जाना जाने लगा नोटों के पहाड़ से. उन्होंने कहा कि यहां पर हमने नोटों का पहाड़ देखा. मोदी जी आप जहां रहते हैं, दिल्ली में. वहां से कश्मीर बहुत अधिक दूर नहीं है. वहां हिमालय है. हिमालय के आकार का भ्रष्टाचार आपका अपना है. आपने उसे नहीं देखा. 16 लाख करोड़ रूपए आपने उद्योगपतियों को दे दिया. उसमें आपको भ्रष्टाचार नहीं दिखता है. आपने कहा कि 17 हजार करोड़ रूपए आपने उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए, वह भ्रष्टाचार आपको नहीं दिखता है. करोड़ों की हेराफेरी करने वाले अजीत पवार को आपने अपने साथ लाया. उपमुख्यमंत्री बनाया, वह भी भ्रष्टाचार आपको नहीं दिखता. 800 करोड़ का छगन भुजबल पर आरोप है, यह आपके ईडी ने ही लगाया है. छापा मारा गिरफ्तार किया. ये भी मोदी जी ने नहीं बताया. बहुत कुछ लूटने की बात की. उक्त बातें सुप्रियो ने दुमका में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान कही.
इसे भी पढ़ें –झारखंड : गर्मी ने मई महीने का तोड़ा रिकॉर्ड, डाल्टेनगंज में 47.5 °C पहुंचा पारा, रांची में 40.2 °C
महिला खिलाड़ी मोदी को नहीं दिखी
केंद्रीय वित्त मंत्री कहती हैं कि मेरे पास चुनाव लड़ने का पैसा नहीं है. मणिपुर की तस्वीर मोदी को नहीं दिखी. वह बच्ची मोदी को नहीं दिखी, जो हमारे महिला खिलाड़ी बृजभूषण की तस्वीर लिए हुई थीं.
प्लांट हमारे घर में, बिजली बांग्लादेश को, यह कौन सा घुसपैठ है मोदी जी
सुप्रियो ने कहा कि आपने गोड्डा की जमीन अडाणी को दिया. जमीन हमारा, जल हमारा, खनिज हमारा, मगर बिजली बांग्लादेश को. मोदी जी यह बता दें कि यह कौन घुसपैठ है. झारखंड की बिजली बांग्लादेश को जा रहा है. क्या यह घुसपैठ नहीं है.
मोदी जी मुस्लिमों को 4 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया है
सुप्रियो ने कहा कि मोदी जी आपको याद है तेलगुदेशम नाम की एक पार्टी है. जिसने आपके साथ आंध्र प्रदेश में गठबंधन किया है. साझा घोषणा पत्र है. उसमें आपने कहा है कि चार प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों की होगी. आपने कहा कि हर महीने मस्जिद के रखरखाव के लिए हम पांच हजार रूपए देंगे. यहां आकर धर्म की बात पर आरक्षण नहीं होने दूंगा. आंध्र प्रदेश देश का अलग हिस्सा है क्या. मोदी को बताना होगा कि 2014 के पहले जब गुजरात के सीएम थे, तो 2004 में गुजरात में मुसलमानों को आरक्षण दिया जो आज भी जारी है. किसके आकर बरगला रहे हैं. आपके मुंह से क्या-क्या निकल रहा है. हर दिन मुसमलानों को लेकर आपका बयान बदल रहा है.
मार्च 2022 के बाद पीएम आवास क्यों बंद कर दिया मोदी जी
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मार्च 2022 के बाद आपने पीएम आवास झारखंड का क्यों बंद कर दिया. जिसके कारण हमें अबुआ आवास योजना देना पड़ रहा है. हम तीन लाख का मकान और मनरेगा का रोजगार देने का काम कर रहे हैं. आपने कहा कि आप आरक्षण खत्म नहीं करेंगे. तो फिर आऊटसोर्स बहाली क्यों हो रही है. बड़े सार्वजनिक कंपनी या तो बंद किए जा रहे हैं या फिर उसे बेच दिया जा रहा है. क्यों नहीं सरकारी नौकरी की बात कर रहे हैं. 2019 में सेना-सेना कर कह रहे थे. तो फिर अग्निवीर क्यों लाए.
भाभी जी अभी नाराज हैं, जो गए हैं, ओ आए भी हैं
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दुर्गा दा हमारे प्रिय नेता रहे हैं. उनकी अकाल मृत्यु के बाद पूरा परिवार और पार्टी उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी रही. जामा विधायक सीता सोरेन अभी तक विधानसभा अध्यक्ष को जाकर अपना इस्तीफा नहीं दिया है. हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरा जतन एवं समर्पण उनके साथ रहा है. इससे ज्यादा और क्या सम्मान मिल सकता था. जब कोई चीज आपको सूट नहीं करती है तो वह विरोध में हो जाता है. सीता जी हमारी भाभी थीं और हमेशा रहेंगी. पूरा संथाल जानता है कि गए भी हैं तो आए भी हैं. अभी भाभी गुस्से में हैं. भाजपा को दुमका से टिकट के लिए आदमी नहीं मिल रहा था. इसलिए तो उन्होंने सीता सोरेन को ले आए.
गुरूजी एक व्यक्ति नहीं संस्था हैं, झामुमो ने हर कोई है स्टार प्रचारक
उन्होंने कहा कि माहौल बहुत सार्थक है कि अबकी बार संथाल से तड़ीपार. दुमका के लिए गुरूजी का संदेश से बड़ा कोई स्टार प्रचाकर और कोई नहीं. गुरूजी और हेमंत जी के संघर्ष से ही कोई स्टार प्रचारक बन सकता है. गुरूजी आप आपने में एक संस्था हैं, उनके उपर पार्टी में कोई नहीं है. यह चुनाव गुरूजी के कर्म क्षेत्र, हेमंत जी के कर्म क्षेत्र में चल रहा है. उसमें हरके वोटर स्टार प्रचारक है. कोई जननेता अगर चाहरदिवारी के बीच हैं तो दुख तो होगा ही. महु गए थे, अब तो भाजपा और बाबूलाल को गली-मुहल्ले में चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है. अब ये लोग केवल रोड शो करेंगे. चाहे भले ही सड़क जाम हो जाए, शहर कैद हो जाए. जाम से तो भीड़ दिखेगा ही. अब लोग समझ गए हैं कि काठ की हांडी बार-बार में नहीं चढ़ेगी.
भाजपा तय करती है किसे ईडी का समन जाएगा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अब भाजपा तय करती है कि किसे ईडी का समन जाएगा. एक ईडी के पूर्व अफसर निशिकांत का प्रचार कर रहा है, वह भी यूपी से आकर. पीएम को मालूम है कि पार्लियामेंट सिक्यूरटी को हटा दिया गया है. उनको डर है कि चार जून के बाद कहीं दुबारा दिल्ली में कैपिटोल हिल न बन जाएं. कहीं उन्हें यह न सुनने पड़े कि सिहांसन खाली करो. अब तो उनके सारे फाइल कभी इनकम टैक्स में आग लग रहा है. कभी वित्त विभाग में आग लग जा रहा है. कभी गृह मंत्रालय में आग लग जा रहा है. इनके सारे भ्रष्टाचारी चार जून के बाद तिहाड़ के तैयार हो जाएं.
जब-जब झामुमो में हमला हुआ पार्टी उतनी तेजी से फाइट बैक किया
जब-जब झामुमो पर हमला हुआ है, यह पार्टी उतनी ही तेजी से फाइट बैक किया है. दो फरवरी एतिहासिक रहा. हमारी यह ताकत है जितना हमला हम पर होता है, हम यूनाईट होते हैं. यही तो मोदी जी भूल कर दिए, सोचा कि हेमंत सोरेन को जेल भेज दो, पार्टी खत्म. मगर क्या पार्टी खत्म हुआ क्या. आज मोदी जी में हिम्मत नहीं है कि हेमंत सोरेन का नाम लें. पिछले बार मोदी जी घूम-घूमकर हेमंत सोरेन के नाम लेते रहते थे. इसलिए वे इस बार हेमंत सोरेन का नाम नहीं ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –गोड्डा : निशिकांत के समर्थन में निरहुआ व आम्रपाली ने किया रोड-शो, उमड़ी भीड़
Leave a Reply