Search

भाजपा के स्थापना दिवस पर मोदी विपक्ष पर बरसे, कहा, नफरत से भरे लोग झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, मेरी कब्र खोदने पर तुले हैं

NewDelhi : पीएम मोदी ने आज भाजपा के 43 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी. भाषण की शुरुआत इन शब्दों में की. कहा कि भाजपा के कोटि कोटि कार्यकर्ताओं, देवी और सज्जनों आज हम सभी अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं. मां भारती की सेवा में समर्पित प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को बधाई देता हूं. भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक जिन महान विभूतियों ने अपने खून पसीने से सींचा है, पार्टी को संभाला है. पार्टी को सशक्त किया है. देश की आवाज को बुलंद किया है, उन सभी को, छोटे से कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ पद पर रहने वाले सभी लोगों का आज मैं शीष झुकाकर प्रणाम करता हूं. पीएम मोदी ने आज  विपक्ष पर भी निशाना साधा. कहा कि नफरत से भरे लोग आज झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. ये लोग हताशा से भर गये हैं.  इतने निराश हो गये हैं, कि उन्हें एक ही रास्ता दिख रहा है, वे खुलकर कहने लगे हैं, मोदी तेरी कब्र खुदेगी. इससे पहले  प्रधानमंत्री ने हनुमान जयंती का जिक्र किया. कहा कि आज भगवान हनुमान की जन्म जयंती मना रहे हैं. चारों तरफ बजरंग बली का नाम गूंज रहा है. उनका जीवन, उनके प्रमुख प्रसंग आज भी हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं. पुरुषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं. हमारी सफलताओं में उन महान शक्ति के आशीर्वाद भी दिखते हैं. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjps-43rd-foundation-day-celebrations-today-nadda-inaugurated-the-program-by-hoisting-the-partys-flag/">भाजपा

का 43 वां स्थापना दिवस समारोह आज, नड्डा ने पार्टी का झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

देशवासी बजरंग बली की तरह समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार है

इस क्रम में पीएम मोदी ने कहा, हनुमान जी के पास असीम शक्ति है, लेकिन वे तभी इस शक्ति का इस्तेमाल कर पाते हैं, जब वे अपनी शक्ति से संशय खत्म कर पाते हैं. 2014 से पहले भारत की भी यह स्थिति थी, भारत का नागरिक आज उस बजरंग बली की तरह से अपनी अंदर शक्तियों का . आज भारत समुद्र जैसी विशाल समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार है. मोदी ने कहा, भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है. भाजपा की नीति सर्वजन का हित करने वाली है. भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस जैसी पार्टियों का कल्चर, छोटे छोटे सपने देखना है. भारत का राजनीतिक कल्चर है, बड़े सपने देखने और उससे भी ज्यादा हासिल करने के लिए जी जान से लग जाना. कहा कि अपना सब कुछ इसके लिए लगा देना. कांग्रेस और उसके जैसी पार्टियों का कल्चर महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखना नहीं है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/approval-to-take-out-shobha-yatra-in-delhis-jahangirpuri-police-alert-in-west-bengal-deployment-of-large-number-of-police-forces/">दिल्ली

के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकालने को मंजूरी, पश्चिम बंगाल में पुलिस अलर्ट, भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती

आज देश का गरीब, युवा, माताएं, बहनें, दलित, आदिवासी भाजपा के साथ 

पीएम मोदी ने  विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि नफरत से भरे लोग आज झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. ये लोग हताशा से भर गये हैं.  इतने निराश हो गये हैं, कि उन्हें एक ही रास्ता दिख रहा है, वे खुलकर कहने लगे हैं, मोदी तेरी कब्र खुदेगी. वो कब्र खोदने लगे हैं. इन पार्टियों को एक बात पता नहीं है, आज देश का गरीब, युवा, माताएं, बहने, दलित, आदिवासी हर कोई बीजेपी के कमल को खिलाने के लिए ढाल बनकर खड़ा है.

अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे इन दलों की साजिशें चलती रहेंगी

पीएम ने  कहा कि अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे इन दलों की साजिशें चलती रहेंगी, लेकिन हम देशवासियों के सपनों को, आकांक्षाओं को दबते हुए, बिखरते हुए नहीं देख सकते. इसलिए हमारा जो देश के विकास पर जोर है, हमारा जोर देशवासियों के कल्याण पर है.  इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुबह 9 बजे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी का झंडा फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp