Delhi | Today India is realizing its potential just like the power of lord Hanuman. BJP party gets inspiration from lord Hanuman to fight corruption, law & order. If we see the whole life of lord Hanuman, he had a “Can Do” attitude that helped him in bringing all kinds of… pic.twitter.com/7WXsC9I0Ws
">https://t.co/7WXsC9I0Ws">pic.twitter.com/7WXsC9I0Ws
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1643836372892151809?ref_src=twsrc%5Etfw">April
6, 2023
इससे पहले प्रधानमंत्री ने हनुमान जयंती का जिक्र किया. कहा कि आज भगवान हनुमान की जन्म जयंती मना रहे हैं. चारों तरफ बजरंग बली का नाम गूंज रहा है. उनका जीवन, उनके प्रमुख प्रसंग आज भी हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं. पुरुषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं. हमारी सफलताओं में उन महान शक्ति के आशीर्वाद भी दिखते हैं. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjps-43rd-foundation-day-celebrations-today-nadda-inaugurated-the-program-by-hoisting-the-partys-flag/">भाजपाThey (the Opposition) had never imagined that Article 370 would be history one day. They cannot digest the works BJP is doing. Today, they have become so desperate that they have openly started saying `Modi teri kabr khudegi`: PM Modi pic.twitter.com/qjzm5ZB5oC
">https://t.co/qjzm5ZB5oC">pic.twitter.com/qjzm5ZB5oC
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1643839295277666304?ref_src=twsrc%5Etfw">April
6, 2023
का 43 वां स्थापना दिवस समारोह आज, नड्डा ने पार्टी का झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
देशवासी बजरंग बली की तरह समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार है
इस क्रम में पीएम मोदी ने कहा, हनुमान जी के पास असीम शक्ति है, लेकिन वे तभी इस शक्ति का इस्तेमाल कर पाते हैं, जब वे अपनी शक्ति से संशय खत्म कर पाते हैं. 2014 से पहले भारत की भी यह स्थिति थी, भारत का नागरिक आज उस बजरंग बली की तरह से अपनी अंदर शक्तियों का . आज भारत समुद्र जैसी विशाल समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार है. मोदी ने कहा, भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है. भाजपा की नीति सर्वजन का हित करने वाली है. भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस जैसी पार्टियों का कल्चर, छोटे छोटे सपने देखना है. भारत का राजनीतिक कल्चर है, बड़े सपने देखने और उससे भी ज्यादा हासिल करने के लिए जी जान से लग जाना. कहा कि अपना सब कुछ इसके लिए लगा देना. कांग्रेस और उसके जैसी पार्टियों का कल्चर महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखना नहीं है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/approval-to-take-out-shobha-yatra-in-delhis-jahangirpuri-police-alert-in-west-bengal-deployment-of-large-number-of-police-forces/">दिल्लीके जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकालने को मंजूरी, पश्चिम बंगाल में पुलिस अलर्ट, भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती