: भाजपा नेता की कार में EVM, चार अधिकारी सस्पेंड, प्रियंका का चुनाव आयोग से सवाल
खुद को तमिल का रक्षक बताते हैं, लेकिन सच्चाई अलग है
पीएम ने कहा कि कांग्रेस और डीएमके आपके लिए सुरक्षा या सम्मान की गारंटी नहीं देंगे. कानून-व्यवस्था उनके अंडर होगी और लोग संघर्ष करेंगे. आरोप लगाया कि डीएमके ने पहले भी शांतिप्रिय मदुरै को माफिया की मांद में फंसाने का काम किया है. कांग्रेस-डीएमके खुद को तमिल संस्कृति के एकमात्र रक्षक के रूप में दिखाते रहते हैं, लेकिन तथ्य कुछ और ही बताते हैं. इसे भी पढ़ें : मार्च">https://english.lagatar.in/increase-in-digital-transactions-in-march-transactions-worth-rs-5-lakh-crore-through-bhima-upi/44648/">मार्चमें डिजिटल ट्रांजेक्शन में हुई वृद्धि, भीम UPI से 5 लाख करोड़ का लेनदेन
डीएमके ने तमिल संस्कृति जल्लीकट्टू को बर्बर बताया
पीएम ने कहा कि 2011 में दिल्ली में यूपीए सत्ता में थी. डीएमके के पास केंद्र सरकार के बड़े मंत्रालय थे. उसी यूपीए सरकार ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगा दिया. एक यूपीए नेता ने जल्लीकट्टू को एक बर्बर प्रथा बताय. क्या यह शब्द उसके लिए प्रयोग किया जाना चाहिए जो तमिल संस्कृति का सदियों से हिस्सा है? 2016 में, तमिलनाडु कांग्रेस के घोषणापत्र ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया. कांग्रेस-डीएमके को खुद पर शर्म आनी चाहिए! 2016-17 में, तमिलनाडु के आम लोग एक समाधान चाहते थे और चाहते थे कि जल्लीकट्टू जारी रहे. मैं उस दर्द को समझ सकता था. हमारी सरकार ने तब AIADMK सरकार द्वारा लाये गये अध्यादेश को मंजूरी दे दी और जल्लीकट्टू जारी रखा. https://english.lagatar.in/mamta-banerjee-said-i-will-definitely-win-from-nandigram-amit-shah-said-didi-is-losing-in-nandigram/44688/https://english.lagatar.in/stalin-s-son-said-death-of-sushma-swaraj-and-arun-jaitley-due-to-pm-modis-torture-daughter-bansuri-and-sonali-replied/44627/
Leave a Comment