NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 अप्रैल को 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में विचार रखे. बता दें कि यह 76वां एपिसोड था. पीएम मोदी ने अपने इस कार्यक्रम के लिए देश की जानता से विचार और सुझाव मांगे थे. मन की बात 2.0 का ये 23वां एपिसोड और कुल 76वां संस्करण था.
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश को झकझोर दिया है. कोरोना वायरस देश के लोगों की धैर्य और दुख सहने की परीक्षा ले रहा है. कहा कि कई लोगों ने असमय अपनों को खोया है. यह समय हौसले से लड़ाई लड़ने का है.
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य की सरकारें भी दायित्व निभाने में जुटे हुए हैं. पूरी ताकत के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि अपना भी ध्यान रखिए और अपने परिवार का ध्यान रखिए.
डॉक्टर शशांक और डॉक्टर नविद से की पीएम मोदी ने बात
पीएम मोदी ने इस दौरान मुंबई के डॉक्टर शशांक से बातचीत की. डॉ शशांक ने बताया कि लोग देरी से कोरोना का इलाज शुरू करते हैं. फोन पर आने वाली बातों का यकीन कर लेते हैं. डॉ शशांक ने कहा कि भारत में इलाज के बेस्ट प्रोटोकॉल मौजूद हैं और लोग ठीक हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना के म्यूटेंट से घबराने की जरूरत नहीं है. यह कोरोना जितनी तेजी से फैल रहा है लोग उतनी तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. इस क्रम में श्रीनगर के डॉक्टर नाविद से भी पीएम मोदी ने भी बात की. डॉक्टर नविद ने कोरोना को लेकर कई अहम जानकारियां दी.
पीएम मोदी ने कहा, सिर्फ विशेषज्ञों की बात मानें
पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ विशेषज्ञों की बात मानें. डॉक्टरों की बात मानें और जरूरी उपाय अपनायें. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि वैक्सीन की अहमियत के बारे में सभी को पता है. वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान ना दें. वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर सभी योग्य लोग वैक्सीन लगवायेंये.
रायपुर की सिस्टर भावना ध्रुव से पीएम ने की बात
पीएम मोदी ने रायपुर के एक अस्पताल की सिस्टर भावना ध्रुव से बात की. ध्रुव ने बताया कि कोविड ड्यूटी लगने के बाद मेरे परिवार वाले डर गये थे. मैं कोविड मरीजों से मिली. वो लोग कोरोना से ज्यादा घबराए हुए थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो आगे क्या करेंगे. हमने उन्हें एक अच्छा माहौल दिया. ध्रुव ने बताया कि पीपीई किट पहनने के बाद काफी परेशानी होती है
हर महीने के अंतिम रविवार को होता है प्रसारण
2014 से ही प्रधानमंत्री मोदी जनता से समय-समय पर मन की बात करते हैं, जिसके लिए जनता से कई विषयों पर उनके सुझाव और विचार मांगे जाते हैं. मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था. इस रेडियो प्रोग्राम का प्रसारण हर महीने के अंतिम रविवार को किया जाता है. अब तक इस रेडियो कार्यक्रम के 75 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. पीएम मोदी ने आखिरी बार 28 मार्च को मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया था. यह कार्यक्रम का 75वां एपिसोड था
कोरोना को लेकर संसदीय समिति ने नवंबर में की थी महत्वपूर्ण सिफारिशें, गंभीरता से लिया गया क्या?
https://lagatar.in/greta-thunberg-tweeted-about-coronas-deteriorating-situation-in-india/54828/
ममता बनर्जी चुनाव बाद जायेंगी सुप्रीम कोर्ट, कहा, बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है चुनाव आयोग