Search

वापसी के क्रम में झारखंड में मानसून सक्रिय, एक अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट

Ranchi : वापसी के क्रम में झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है. रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में पिछले दो दिनों में तेज बारिश हुई है. गुरुवार को भी तेज हवा के साथ वर्षा हुई. इस बीच मौसम विभाग ने 30 सितंबर और एक अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वज्रपात व तेज हवा चलने का अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि 30 सितंबर को राज्य के दक्षिणी तथा उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. वहीं एक अक्टूबर को राज्य के 15 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.

इन जिलों में तेज बारिश का अनुमान

झारखंड के जिन 10 जिलों में 30 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है, उनमें रांची के अलावा खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले शामिल हैं. वहीं एक अक्टूबर को गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में भारी वर्षा होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें – रांची:">https://lagatar.in/ranchi-attempt-to-fire-on-jmm-leader-falindra-munda-survives/">रांची:

जेएमएम नेता फलिंद्र मुंडा पर फायरिंग का प्रयास, बचे
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp