Ranchi : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सदन में कार्यवाही रूक-रूक कर बाधित हो रही है. भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हुई. इस दौरान कटौती प्रस्ताव बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने रखा. कटौती प्रस्ताव पर चर्चा से भाजपा विधायकों ने इनकार कर दिया और सदन में हंगामा करने लगे. भाजपा विधायक मुख्यमंत्री से राज्य की विधि व्यवस्था, 1932 का खतियान, नियोजन नीति और स्थानीय नीति पर वक्तव्य देने की मांग करने लगे. फिर भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. वहीं अनुपूरक बजट के चर्चा के बीच में ही भाजपा विधायक सदन से वाकआउट कर गए. अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि मणिपुर की घटना के कलंक को बीजेपी जन्म जन्मांतर तक धो नहीं पाएगी. इससे पहले ही भाजपा विधायकों ने विधि व्यवस्था, नियोजन नीति पर सीएम को अपनी बात सदन में रखने की जिद पर अड़े रहे, साथ ही कहा कि विधायकों का फंड भी नहीं मिल रहा है. वेल में आकर भाजपा विधायकों ने कहा आए दिन हत्या हो रही है. विपक्ष का हंगामा और वेल में नारेबाजी देखकर कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला भी वेल में गए. इसे भी पढ़ें - 2.50">https://lagatar.in/two-crore-50-lakhs-were-not-given-then-the-team-reached-to-seize-the-goods-by-sealing-the-hec-cmd-office/">2.50
करोड़ नहीं दिया, तो एचईसी सीएमडी ऑफिस सील कर सामान जब्त करने पहुंची टीम [wpse_comments_template]

मॉनसून सत्र : वेल में भाजपा विधायकों की नारेबाजी, अनुपूरक बजट पर चर्चा के बीच भाजपा का सदन से वाकआउट
