Search

झारखंड में इस बार सामान्य रहेगा मानसून, राजधानी के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश

Ranchi : झारखंड में इस बार मानसून सामान्य रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के दीर्घकालिक पूर्वानुमान में इस बार देश में मानसून सीजन जून से सितंबर तक सामान्य बारिश होगी. उसके बाद सामान्य बारिश से चार फीसदी कम या अधिक होगी. इस लिहाज से झारखंड की खेती के लिए मानसून पूर्वानुमान अनुकूल है. मॉडल त्रुटियों और अन्य संभावनाओं के अध्ययन के बाद पूरे देश में 98 से 100 फीसदी बारिश की संभावना जतायी गई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि देश में मानसून रहने की संभावना है. इसका विभिन्न राज्यों पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में अभी नही कहा जा सकता. लेकिन सामान्य मानसून के पूर्वानुमान की भविष्यवाणी झारखंड के लिए भी अच्छा संकेत है.

राजधानी के कई हिस्सों में बारिश से मिली राहत

राजधानी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत पहुंचायी. बारिश डोरंडा और आसपास, रातू रोड. कचहरी रोड और अन्य इलाकों में हुई. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं. इससे शहर के गर्म वातावरण को ठंडा होते देर नहीं हुई. तापमान का पारा नीचे गिरा और लोगों ने राहत से चैन की सांस ली. राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान भी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. मौसम का यह उथल-पुथल 18 अप्रैल तक जारी रहेगा.

दो-तीन दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी

राजधानी समेत आसपास के जिलों में सुबह से हल्के बादल छाए रहे. लेकिन दस बजे के बाद बादल छटने लगे और धूप की गर्मी सताने लगी. इसके बाद मौसम तेजी से बदला और कुछ इलाकों में बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आनेवाली हवा में बदलाव हुआ है. दक्षिण-पूर्व से आ रही नम हवाओं से मौसम बदलाव हो रहा है. अगले तीन दिनों तक नम हवाओं के कारण राजधानी समेत राज्य के अंदर कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं. इससे तापमान में कमी आएगी. जमशेदपुर से लेकर संताल और पलामू प्रमंडल के जिलों की तापमान में दो से तीन डिग्री की कम आ सकती है.

Follow us on WhatsApp