Search

बिहार के सुपौल में 50 से अधिक घरों में लगी आग, कई झुलसे, लाखों का नुकसान

Supol: बिहार के सुपौल में मंगलवार देर रात अचानक 50 से अधिक घरों में आगलगी की घटना हो गई. जानकारी के अनुसार, हवा के कारण घर के चूल्हे से चिंगारी भड़की और देखते ही देखते कई घर आग की चपेट में आ गए. घटना में 50 से अधिक घर, दुकान आटा चक्की जलकर खाक हो गए. वहीं आग से पिता-पुत्र और एक बच्चा बुरी तरह झुलस गए. इसके आलावा घरों के बाहर बांधे गए कई मवेशियों की भी मौत हो गई.

देर से पहुंची दमकल की टीम, लोगों में आक्रोश

घटना के दो घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. दमकल की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लोगों का आरोप है कि अगलगी की सूचना दिये जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. साथ ही दमकल की गाड़ियां में दो घंटे बाद ही मौके पर पहुंची. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp