Search

देश में कोरोना वायरस के 81 हजार से अधिक केस, दुर्ग में टोटल लॉकडाउन, पुणे में नाइट कर्फ्यू

NewDelhi  :  कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है. छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र के पुणे में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहां सारे पब्लिक प्लेस  को बंद करने का निर्णय लिया गया है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग के कलेक्टर के अनुसार  जिले में अब 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा. लॉकडाउन के वक्त जो नियम थे,  उन्हीं नियमों का पालन किया जायेगा. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ये सख्त फैसला लिया गया है.

महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू

बता दें कि  दुर्ग से पहले महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. वहीं मध्य प्रदेश में करीब आधा दर्जन से अधिक जिलों में हर रविवार को लॉकडाउन लगाया जा रहा है. साफ है कि कोरोना के बढ़ते मामले राज्य सरकारों की चिंता को बढ़ा रहे हैं. केंद्र सरकार ने भी राज्यों को कंटेनमेंट ज़ोन बनाने पर ध्यान देने को कहा है. बता दें कि शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 81 हजार से अधिक केस दर्ज किये गये थे, साथ ही 469 लोगों की मौत हुई थी. यह आंकड़ा इस साल का सबसे अधिक है.

पुणे में नाइट कर्फ्यू, एक हफ्ते तक सब बंद

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुणे में सख्ती लागू की गयी है. अब पुणे में कल से शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. 3 अप्रैल से अगले शुक्रवार तक यही नियम लागू होगा. जिले के सभी बार, होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, थियेटर, पब्लिक प्लेस को 7 दिन के लिए बंद किया गया है. सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति है. किसी भी तरह के पब्लिक फंक्शन की इजाजत नहीं है. किसी के अंतिम संस्कार पर 20 लोग, शादी कार्यक्रम में 50 लोग शामिल हो पाएंगे.

MP  के छिंदवाड़ा, बैतूल,  रतलाम में लॉकडाउन 

MP सरकार ने  चारों जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है . छिंदवाड़ा में प्रशासन ने 88 घंटे तक कंप्लीट लॉकडाउन का फैसला लिया है.  इसके साथ ही खरगोन में भी 58 घंटे के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है.  रतलाम और बैतूल में भी सख्त लॉकडाउन लगाया गया है.  ये सभी जिले महाराष्ट्र की सीमा से लगते हैं। इस वजह से संक्रमण की रफ्तार यहां तेज है.

दिल्ली और मुंबई में कोरोना बेकाबू!

होली के बाद से ही महाराष्ट्र में तो कोरोना वायरस बेकाबू हो चला है. बीते दिन राज्य में करीब 43 हजार कोरोना के नए केस सामने आए. वहीं सिर्फ मुंबई में ही 8000 से अधिक मामले सामने आए हैं. बीते करीब दस दिनों से मुंबई में हर दिन 5000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, जो हर दिन के साथ बढ़ते जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी बीते दिन 2700 से अधिक केस सामने आये, जो साल 2021 का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में बढ़ते कोरोना के केस ने सरकार को सकते में ला दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  शुक्रवार को बैठक की है.   https://english.lagatar.in/modi-said-in-madurai-dmk-congress-expert-in-spreading-lies-not-protector-of-tamil-culture-banning-jallikattu/44705/

https://english.lagatar.in/mamta-banerjee-said-i-will-definitely-win-from-nandigram-amit-shah-said-didi-is-losing-in-nandigram/44688/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp