रोजाना नये कोरोना केस का औसत 500 के पार कर गया
देश के सभी महानगरों का भी हाल खराब है. द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार देश के 14 राज्यों में 30 मार्च को रोजाना नये कोरोना केस का औसत 500 के पार कर गया. आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 30,356 के औसत से नये मामले सामने आये जो 28 फरवरी के मुकाबले तीन गुने हैं.पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए यह मुश्किल लग रहा है
दूसरे राज्यों में भी 30 दिन पूर्व से तुलना करें तो उन राज्यों में भी 30 मार्च की स्थिति बदतर नजर आ रही है. इन 14 में केरल ही अकेला ऐसा राज्य है जहां नये कोरोना केस का औसत घटा है. जानकारों के अनुसार अन्य राज्यों में भी हालात सुधर सकते हैं, लेकिन पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए यह मुश्किल लग रहा है.बंगाल में भी नये कोरोना केस में बढ़ोतरी हो रही है
बंगाल में भी नये कोरोना केस में बढ़ोतरी हो रही है. यहां कोरोना की रफ्तार धीमी तो है, फिर भी 28 फरवरी के मुकाबले 30 मार्च को 188% ज्यादा कोविड-19 मरीज सामने आये हैं. ज्यादातर राज्यों में अक्टूबर से फरवरी तक डेली कोरोना केस में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आया है. राज्यों की तरह ही जिला स्तर पर भी अक्टूबर से फरवरी के बीच नये कोरोना केस का आंकड़े सामान्य ही रहे, लेकिन अब ज्यादातर जिलों में हालात तेजी से बदलते जा रहे हैं. दिल्ली (595%), बेंगलुरु (437%), अहमदाबाद (468%) और चेन्नै (279%) में तो बड़ी भयावह स्थिति देखने को मिल रही है https://lagatar.in/personal-details-of-10-crore-indians-ready-to-be-sold-on-the-dark-web-for-63-lakh-rupees/43727/https://lagatar.in/in-the-election-of-bengal-the-gotras-entry-mamta-banerjee-said-her-gotra-is-shandilya-girirajs-question-is-the-tribe-of-intruders-also-shandilya/43702/