Kolkata : दुर्गा पूजा के मौके पर कोलकाता में हर साल थीम बेस पंडालों का निर्माण होता रहा है. एक बार और कोरोना के इस दौर में कोलकाता की दुर्गा पूजा चर्चा में है. मुर्शिदाबाद में मां की पूजा के लिए बैठायी गई प्रतिमा में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को राक्षस के रूप में दर्शाया गया है. जैसे जैसे इस पंडाल की यह विशेष बात लोगों तक पहुंची, यह खबर आग की तरह फैल गयी. अब यह पंडाल लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.कोरोना के संक्रमण के बाद भी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दर्शाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.
आकर्षण का केंद्र बना पंडाल
इस पंडाल में मां दुर्गा राक्षस के रूप में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का संहार करती दिखायी दे रही हैं. हालाकि इस साल कोरोना के चलते दुर्गा पूजा समारोह में भीड़ कम है, लेकिन फिर भी यह पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
प्रवासी मजदूरों का भी दिख रहा दर्द
कोलकाता के ही बेहाला इलाके में दुर्गा पूजा समिति ने मां दुर्गा की मूर्ति की जगह पंडाल में प्रवासी मजदूरों की मूर्ति लगाई है, और कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के संघर्षों को इस मूर्ति में दर्शाया गया है. पंडाल में उन माताओं को दिखाया गया है, जो कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से अपने बच्चों को लेकर हजारों किलोमीटर पैदल यात्रा पर निकली थीं.