सुंदरनगर में साइकिल सवार को मां पार्वती बस ने मारी टक्कर, दोनों पैर कुचले

Jamshedpur : सुंदरनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम सवा सात बजे के आसपास नीलडुंगरी के पास मां पार्वती बस जिसकी अंतिम संख्या 5574 थी, ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. घटना में सुंदरनगर रोलाडीह निवासी असीम सरदार नामक व्यक्ति के दोनों पैर बस के पहिए के नीचे आने से बुरी तरह से कुचल गए हैं. घटना से कुछ दूर ही सुंदरनगर थाना है. साइकिल सवार को धक्का मारने के बाद बस चालक बस लेकर जमशेदपुर की ओर फरार हो गया. वहीं पुलिस जीप ने बस का पीछा करने की कोशिश की लेकिन करनडीह चौक में जाम में फंस गई. उधर, घायल को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वह अपने घर लौट रहा था, जब यह हादसा हुआ. [wpse_comments_template]
Leave a Comment