Motihari : बीते 20 वर्षों से मोतिहारी के चिरैया विधानसभा क्षेत्र पटजिलावा गांव के लोग अपनी मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. दरअसल लोगों की एकमात्र मांग पुल के निर्माण को लेकर है. गांव के लोग जिस पुल के निर्माण के लिए आंदोलन कर रहे हैं. यदि उस पुल का निर्माण हो गया होता तो मोतिहारी शहर से इस गांव की दूरी महज 10 किलोमीटर ही रहती. जिससे लोगों को आवागमन के लिए काफी सहूलियत होती.

लेकिन पुल के नहीं बनने की वजह से शहर की दूरी इस गांव से 25 किलोमीटर की होती है. साथ ही इस पुल के नहीं बनने से इस इलाके के लोग लगातार बाढ़ का सामना कर रहे हैं. आज भी इनकी स्थिति यही है.
इलाके के विधायक हैं बीजेपी से फिर भी नहीं सुनी बात
यहां बता दें कि इस इलाके के विधायक रहे लालबाबू प्रसाद हैं. जो बीजेपी से हैं. बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की सरकार है. और नीतीश सरकार लगातार अपने विकास दावे करती है. लेकिन फिर भी 20 सालों में भी एक पुल का निर्माण नहीं हो पाया. जिससे स्थानीय लोगों के सब्र का बांध टूट गया है.

अब इलाके को लोगों में अपने विधायक के प्रति काफी गुस्सा है. लोगों ने निर्णय लिया है कि, नेताओं के सामने गिड़गिड़ाना बहुत हुआ. लोगों का कहना है कि पुल का निर्माण नहीं तो वोट नहीं. लोगों ने अपने इलाके में चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है.
