Ranchi : सेल और सीएसआईआर-सीबीआरआई (सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट), रुड़की के बीच एक समझौता ज्ञापन पर शनिवार को दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में हस्ताक्षर किया गया. सेल की ओर से हस्ताक्षरकर्ता ब्रिजेन्द्र प्रताप सिंह, निदेशक प्रभारी (बर्नपुर और दुर्गापुर इस्पात संयंत्र) और निर्विक बनर्जी, कार्यपालक निदेशक (आरडीसीआईएस), रांची रहे. सीबीआरआई की ओर से निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार रमनचारला ने इस पर हस्ताक्षर किए. आरडीसीआईएस, रांची से डॉ. विनोद कुमार, सीजीएम (उत्पाद), श्रीहर्ष गोस्वामी, सीजीएम (आयरन) और नीता चक्रवर्ती, जीएम (पीसी) भी उपस्थित थी. सीएसआईआर-सीबीआरआई की ओर से डॉ. अजय चौरसिया मुख्य वैज्ञानिक, डॉ. एल.पी. सिंह वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और डॉ. चंचल सोनकर वरिष्ठ वैज्ञानिक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चंदवा : 10 साल की बच्ची की दरिंदगी के बाद हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश
संभावित क्षेत्र जहां दोनों पक्ष कथित पारस्परिक लाभ के लिए आगे सहभागिता करेंगे, वे हैं डिजाइन प्रक्रियाएं, उनका अनुकूलन और स्टील के विभिन्न ग्रेड और किस्मों में सेल द्वारा उत्पादित समानांतर फ्लैंज सेक्शन (संकीर्ण और चौड़ा) की सिफारिशें. स्टील बनाने वाले स्लैग का उपयोग करने वाले उत्पादों में कार्बन डाई ऑक्साइड का खनिजीकरण का आकलन और सेल स्ट्रक्चरल का उपयोग करके हरित इस्पात की गहन उपयोगिता संरचना/भवन का डिजाइन इत्यादि इसमें शामिल है.
इसे भी पढ़ें : रफ्तार की मार : हजारीबाग में एक माह में 34 लोगों ने सड़क हादसे में गंवाई जान
Leave a Reply