Jamshedpur : पश्चिम सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा झारखंड कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आज जमशेदपुर पहुंचीं. उन्होंने बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में जिला कांग्रेस कार्यालय में लगातार न्यूज द्वारा यह पूछे जाने पर कि हेमंत सोरेन सरकार ने जेपीएससी की परीक्षा से क्षेत्रीय भाषाओं को बाहर कर दिया है. इस पर कांग्रेस सरकार की सहयोगी होने के नाते क्या करेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में कांग्रेस शामिल है और कई मुद्दों पर सरकार से बात करती रहती है. इस मामले में बहुत सारी चीजों को छुपाया गया है. हमलोग संगठन के रूप में काम कर रहे हैं. हमारा काम है कि हेमंत सरकार से बहुत सारी चीजें छूट गई हैं, उन्हें सरकार को दिखाना और उस पर उनका ध्यान आकृष्ट करना है. इस मामले में सरकार दो जरूर बताएंगे कि जो भाषाएं छूट गई हैं, उन्हें फिर से जोड़ा जाए. अभी हेमंत सोरेन से मुलाकात में इन भाषाओं को जोड़ने पर औपचारिक बात हुई है. इसपर विधिवत वार्ता की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश कमेटी का गठन किया जाएगा. संगठन ने जो जिम्मेदारी दी गई है उसे सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा.
ब्लॉक या जिला कार्यालय कहीं भी कार्यकर्ताओं को जरूरत पड़ेगी तो वे पहुंच जाएंगे : मधु कोड़ा

इससे पहले जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर और बुके देकर उनका स्वागत किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम सिंहभूम से उनकी जीत में भी जमशेदपुर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का काफी सहयोग रहा है. हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर जाकर कार्य करना होगा. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ आरोप लगाना है. वे आज राजनीतिक भाषण देने नहीं कार्यकर्ताओं से मिलने आए हैं. राजनीतिक भाषण देना होगा तो मैदान में विपक्षी पार्टियों से दो-दो हाथ कर लेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब किसी का भी काम ब्लॉक ऑफिस या जिला कार्यलाय में नहीं रुकेगा. कार्यकर्ता आगे बढ़कर काम करें. किसी भी काम के लिए जरूरत पड़ी तो वे कार्यकर्ताओं की आवाज पर जमशेदपुर पहुंच जाएंगे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष विजय खां ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन अजय सिंह ने दिया. समारोह में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, आनंद बिहारी दुबे, संजय सिंह आजाद, ब्रजेन्द्र सिंह, योगेन्द्र यादव, जिले के अन्य पदाधिकारी, मंडल के अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद थे.
[wpse_comments_template]