Patna : जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद से ईडी द्वारा नौ घंटे तक पूछताछ किये जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा केंद्र सरकार पर हमलावर हुए. मनोज झा ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व विपक्षी दलों से ‘‘भयभीत’’ है. इसलिए वह केंद्रीय जांच एजेंसियों का ‘‘दुरुपयोग’’ कर विपक्षी दलों को निशाना बना रहा है. कहा कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की गतिविधियों से ‘‘बेहद चिंता’’ में है. कहा कि भाजपा ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का इस्तेमाल उन लोगों के खिलाफ करती है, जिनसे वह डरती है. यही कारण है कि वह इन केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से (विपक्षी दलों को) तोड़ने की कोशिश कर रही है.
Leave a Reply