आनंद मोहन ने अब आरजेडी सांसद को फिटकरी झा कहा
इस बीच पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एक बार फिर मनोज झा पर बड़ा हमला बोला है. मनोज झा को बीजेपी एजेंट बताया, कहा- इनके चाचा सोशलिस्ट से जीतकर कांग्रेसी हो गए थे. साथ ही उन्होंने आरजेडी सांसद को फिटकरी झा तक कह दिया. आनंद मोहन ने कहा कि इनके बड़े पिताजी खुद को बहुत बड़ा समाजवादी कहते थे, लेकिन जब कांग्रेस की सरकार बनी, तो समाजवादी का चोगा उतार कर कांग्रेस में शामिल हो गए और मंत्री बन गए. इससे पहले बुधवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन और उनके बेटे चेतन आनंद जो राजद से विधायक हैं, दोनों ने मनोज झा के इस कविता विवाद पर आपत्ति जताई थी. कहा था कि आप इतने बड़े समाजवादी हो तो नाम के साथ ‘झा’ क्यों लगाते हो. आप पहले अपने अंदर के ब्राह्मण को मारो. वहीं, जदयू के एमएलसी संजय सिंह ने मनोज झा को ठाकुरों को न छेड़ने की चेतावनी दी. कविता विवाद पर भाजपा समेत बिहार के कई विपक्षी नेता पहले से ही हमलावर हैं.
इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahuls-bharat-jodo-yatra-continues-reached-furniture-market-met-carpenter-brothers-learned-skills/">राहुल
की भारत जोड़ो यात्रा का सफर जारी, फर्नीचर मार्केट पहुंचे, बढ़ई भाइयों से मिले, हुनर सीखा [wpse_comments_template]
की भारत जोड़ो यात्रा का सफर जारी, फर्नीचर मार्केट पहुंचे, बढ़ई भाइयों से मिले, हुनर सीखा [wpse_comments_template]