Search

सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर एम्स का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

जून में चालू होने की उम्मीद

Deoghar: देवघर के देवीपुर स्थित एम्स को लेकर सिर्फ आमलोगों में ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों में भी उत्सुकता है. सभी इसके चालू होने की आस लगाये बैठे हैं. इसी क्रम में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को देवीपुर के निर्माणाधीन एम्स भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर एम्स डायरेक्टर को कई जरूरी निर्देश भी दिए.

देखें वीडियो-

इसे भी पढ़ें-  जोनल">https://lagatar.in/rail-development-of-jharkhand-stalled-due-to-lack-of-zonal-office-demand-for-opening-of-office-in-ranchi-suppressed-due-to-corona/77650/">जोनल

कार्यालय नहीं होने से झारखंड का रेल विकास रूका, कोरोना के कारण रांची में कार्यालय खोलने की मांग दबी      

सांसद ने कहा कि एम्स की सारी व्यवस्था लगभग तैयार हो चुकी है. अब इसका शुभारंभ किया जाना ही बाकी है. इसे लेकर हमलोग लगातार केंद्र के संपर्क में हैं. उम्मीद है कि आगामी 7 जून के बाद किसी भी दिन इसका शुभारंभ हो जाएगा. लोगों को यहां इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. कहा कि फिलहाल कोविड को लेकर कम से कम 10 बेड की व्यवस्था को लेकर प्रयास किया जा रहा है ताकि मरीजों को राहत मिले.

इसे भी पढ़ें-  https://lagatar.in/palamu-congress-releases-poster-with-15-questions-after-modi-government-completes-7-years/78563/"> 

href="पीएम">https://lagatar.in/mamta-denies-allegation-of-pms-waiting-for-30-minutes-says-i-had-to-wait-myself/77285/">पीएम

मोदी को 30 मिनट इंतजार कराने के आरोप को गलत बताया ममता ने, कहा, मुझे खुद इंतजार करना पड़ा      

ओपीडी की शुरुआत होगी

डायरेक्टर ने कहा कि सांसद द्वारा लगातार हमलोगों को सकारात्मक परामर्श मिलता रहा है. बहुत जल्दी ओपीडी की शुरुआत होगी. इसमें कम से कम 14 स्पेशलिटी वाले चिकित्सक होंगे. साथ ही फिलहाल डे केयर सेंटर की भी व्यवस्था की बात चल रही है. ताकि किसी मरीज को कम से कम 7 घंटे हमलोग अपनी निगरानी में रख सकें. इसकी भी जल्द ही शुरुआत होगी. इसके चालू होने से इलाके को लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-university-teachers-are-in-a-state-of-disarray-contracted-teachers-did-not-get-salary-for-two-and-a-half-years-guest-teachers-of-second-shift/78510/">रांची

यूनिवर्सिटी के शिक्षकों का हाल बेहाल, अनुबंधित शिक्षकों को सवा साल तो द्वितीय पाली के अतिथि शिक्षकों को दो साल से नहीं मिला वेतन       

 [wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp