Search

सांसद सुनील सोरेन का वादा होगा पूरा, ROB निर्माण को मिली हरी झंडी

Jamtara: सांसद">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF_%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A4%A6">सांसद

सुनील सोरेन ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया. बता दें कि दुमका सांसद की मांग पर कानगोई फाटक पर रेल ओवरब्रिज के निर्माण को हरी झंडी मिल गयी. इस आरओबी के बनने से कानगोई फाटक पर रोज लगने वाले जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://english.lagatar.in/dhanbad-disappointment-in-hotel-operators-following-the-state-governments-order-regarding-corona/46640/">धनबाद:

कोरोना को लेकर राज्य सरकार के आदेश के बाद होटल संचालकों में मायूसी

कानगोई रेलवे फाटक पर बनेगा ROB

उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कानगोई रेलवे फाटक पर आरओबी बनवाने का वादा किया था. इसके बाद केंद्रीय राजमार्ग मंत्री से मिलकर चित्तरंजन से रूपनारायणपुर के बीच कानगोई रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी के लिए पत्र लिखा था. सांसद के प्रयास से निर्माण की स्वीकृति मिल गई. जल्द ही एनएचएआई ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर देगा. इसे भी पढ़ें-  DDC">https://english.lagatar.in/ddc-giridih-inspected-primary-health-center-gave-instructions/46703/">DDC

गिरिडीह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

भूमि अधिग्रहण होगा

कहा कि आरओबी के निर्माण में 38.27 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. इसकी कुल लंबाई 854.785 मीटर है. आरओबी निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता है. इसके लिए जामताड़ा जिला प्रशासन को तत्परता से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना होगा. इसे भी पढ़ें-  रिम्स">https://english.lagatar.in/admission-to-general-patients-at-rims-and-stay-on-surgery-until-further-orders/46733/">रिम्स

में सामान्य मरीजों की भर्ती और सर्जरी पर अगले आदेश तक रोक

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp